Delhi

क्रिप्टोकरेंसी Price अपडेट:बिटकॉइन में आज बड़ी गिरावट

Cryptocurrency -Bitcoin

क्रिप्टोकरेंसी प्राइस अपडेट:बिटकॉइन में आज बड़ी गिरावट, 1 लाख 4 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ
हरियाणा उत्सव/
नई दिल्ली: आज यानी मंगलवार को प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन शाम 5 बजे 2.59% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 39.28 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 1 लाख 4 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है।

इथीरियम की बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है। इथीरियम में 2.94% की गिरावट देखी गई है। यह बीते 24 घंटों में 9,492 रुपए गिरकर 3.13 लाख रुपए पर आ गई है।

क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

कॉइन का नाम प्राइस चेंज (24 घंटों में) चेंज (%)
बिटकॉइन 39,28,092 -1,04,373 -2.59
इथीरियम 3,13,039 -9,492 -2.94
टेदर 80.39 0.77 0.97
कारडानो 117.40 -7.76 -5.69
रिपल 71.2 -2.13 -2.91
USD कॉइन 80.35 0.77 0.97
पोल्काडॉट 2,350.32 -155.40 -6.20
डॉजकॉइन 14.53 -0.58 -3.89
पॉलीगॉन 209.56 -15.67 -6.96
लाइटकॉइन 1,454.68 -70.18 -4.60

क्रिप्टोकरेंसी के रेट मंगलवार शाम 4 बजे के हैं

टेदर और USD कारडानो में तेजी
अन्य क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो टेदर और कारडानो कॉइन में आज तेजी देखने को मिल रही है। टेदर में आज 0.77% की तेजी देखी गई। यह बीते 24 घंटों में 0.97 रुपए बढ़कर 80.35 रुपए पर पहुंच गया है।

RBI चाहता है बैन हो क्रिप्टोकरेंसी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी 8 साल पुरानी राय पर वापस आ रहा है। यह क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के पक्ष में है। हालांकि कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि इसे जल्दी कर देना चाहिए, क्योंकि इसमें पहले ही बहुत देरी हो चुकी है।

दरअसल RBI ने साल 2013 में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एक नोट जारी किया था। इस नोट में इसने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी भारतीयों के फाइनेंशियल, लीगल और सिक्योरिटी के लिए जोखिम है। इसके चार साल बाद 2017 में दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को लॉन्च किया गया।

शेयर बाजार में तेजी
शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 477 पॉइंट्स (0.83%) बढ़कर 57,897 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 147 (0.86%) अंक बढ़कर 17,233 पर बंद हुआ।

Source- https://www.bhaskar.com

Related posts

पंजाब चुनाव: भगवंत मान होंगे आप के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार, केजरीवाल ने लगाई मोहर

Haryana Utsav

App:ब्यूटी कैमरा और स्वीट सेल्फी समेत चीन के 54 ऐप बंद किए

Haryana Utsav

संसद की नई इमारत के निर्माण पर रोक लेकिन शिलान्यास की मंजूरी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!