-बीडीपीओ व ग्राम सचिवों ने वित्तीय शक्यिां छोडी
हरियाणा उत्सव, सोनीपत:
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी एसोसिएशन व ग्राम सचिव वैलफेयर एसोसिएशन ने पंचायती राज प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले पलवल के बीडीपीओ और ग्राम सचिवों पर लगे मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप वत्स के नेतृत्व में प्रदेशर्न किया। प्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेश ने कहा कि सरकार द्वारा पंचायती राज की प्रशसनिक विंग पर अनावश्यक कार्य का बोझ लाद रही है। जिससे अधिकारी और कर्मचारी डिप्रेशन में हैं। सरकार की मुख्यमंत्री ड्रिम प्रोजेक्ट व स्वामीत्व योजना जैसी महत्वकांंक्षी योजनाओं को सफलता पूर्वक पूरा किया है। उसके बादवजूद भी पलवल में 30 बीडीपीओ और ग्राम सचिवों का पक्ष सुने बिना ही उन पर मुकदमें दर्ज कर दिए। जिसमें प्रशासनिक विंग का कोई भी कसूर नहीं है। अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। सरकार पंचायती राज व्यस्था सुधारने की बजाए प्रशासनिक ढ़ांचे के साथ छेड़छाड कर रही है। इससे पंचायती राज संस्थाएं कमजोर होंगी। जिससे होनहार अधिकारी और कर्मचारियों की प्रभावी कार्यशैली प्रभावित हो रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पलवल में बीडीपीओ और ग्राम सचिवों पर दर्ज मुकमों को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। मांग को लेकर अधिकतर अधिकारियों ने अपनी वित्तीय शतियों का त्याग कर दिया है। शहर में विभिन्न चौकों से होते हुए विरोध प्रदर्शन के रूप में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।