GohanaGurugram

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में हर्ष ने दीपांश को हराया

Jai Balalji Sports Academy

बाॅक्सिंग  प्रतियोगिता में हर्ष ने दीपांश को हराया

हरियाणा उत्सव, गोहाना

जींद रोड स्थित जय बालाजी स्पोटर्स अकादमी में आल इंडिया आपन बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन कई मुक्काबले हुए। जिसमें हर्ष ने दीपांश को हराया। बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल उर्फ भालू ने बतौर मुख्य अथिति प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी संचालक जितेंद्र हुड्डा ने की। प्रतियोगिता का संचालन अकादमी के मुख्य कोच नवीन हुड्डा ने किया।

विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी है। खेलों से आपका बोद्धिक विकास होता है। कोच नवीन हुड्डा ने बताया कि खिलाडियों की कोराना की निगेटिव रिर्पोट के बाद ही प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति दी गई। 36 किलोभार वर्ग में हर्ष ने दीपांशु को हराया, 46 किलोभर वर्ग में गर्व ने अमन को, 52 किलो भार वर्ग में हिमांशु ने आर्यन को , अंकुश ने निशांत को, अंकित ने लक्ष्य को और विवेक में वभव को हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया। विशिष्ठ अथिति के रूप में कांग्रेस नेता डा. कपूर सिंह नरवाल, अकादमी के अध्यक्ष अनिल मोर, उमेद सिंह मलिक, अमित चहल, संजू, मंजीत सहरावत, बृजेश सहरावत, अमित संसनवाल, सुरेदं्र मलिक, दिलावर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

Health:शिविर में 130 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, 62 ने किया रक्तदान

Haryana Utsav

एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने ड्रेनों का किया निरीक्षण

Haryana Utsav

काव्य-पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीपक प्रथम

Haryana Utsav
error: Content is protected !!