DelhiHaryana

 केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ये है सूटबूट की सरकार

 केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- ये है सूटबूट की सरकार
बड़े व्यापारियों को Tax में छूट को लेकर

नई दिल्ली/

 कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  ने लॉकडाउन  के दौरान कर्ज की स्थगित की गई किस्तों पर ब्याज लिए जाने के मुद्दे को लेकर गुरुवार को मोदी सरकार  पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि बड़े व्यवसायों को 1.45 लाख करोड़ रुपए के कर की छूट का फायदा दिया गया, लेकिन मध्य वर्ग को ब्याज माफी नहीं दी गई।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘1450000000000 रुपए की टैक्स-छूट का फायदा बड़े व्यवसायों को दिया गया। लेकिन मध्यम वर्ग को लोन पर ब्याज-माफी तक नहीं दी गई।’ इसके साथ ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह स्थिति इसलिए है क्योंकि यह ‘सूटबूट की सरकार’ है।

source  Dailyhunt

 

Related posts

कांग्रेसी विधायकों ने जिले के लिए मांगी पर्याप्त आक्सीजन

Haryana Utsav

शिक्षक दंपती की बेटी ने देश में हासिल किया तीसरा स्थान, इनकम टैक्स कमिश्नर से बनींं आईएएस

Haryana Utsav

विरोध प्रदर्शन-कांग्रेसियों ने तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई

Haryana Utsav
error: Content is protected !!