Gohana

जजपा ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कसी कमर

फोटो- सुरेश ध्वन को गोहाना निकाय चुनाव का प्रभारी बनाने पर बधाई देते हुए जजपा नेता।

सुरेश धवन बने जजपा से गोहाना नगर निकाय चुनाव के प्रभारी।
हउ, गोहाना:

जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है। जजपा ने गोहाना नगर निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर गोहाना के सुरेश धवन को गोहाना नगर निकाय चुनाव का प्रभारी बनाया है। मंगलवार को बस स्टैंड के निकाट उनके कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। बधाई देने के लिए मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पदम सिंह दहिया पहुंचे।

पदम सिंह दहिया ने कहा कि सुरेश धवन सक्रीय कार्यकर्ता रहे हैं। इनकी निष्ठा को देखते हुए पार्टी ने सुरेश धवन को गोहाना नगर निकाय चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। 19 जून को निकाय चुनाव होंगे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में चुनाव की तैयारियां की जा रही है। पार्टी की नीतियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। गोहाना हलका अध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने कहा कि पार्टी हाई कमान सुरेश धवन को गोहाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इस मौके पर रामचंद्र देशवाल, नीतिन चिंदा, प्रदीप पांचाल, महेंद्रपाल गुंबर, डा. बलजीत बैरागी, संदीप भनवाला, हवा सिंह वर्मा, पूर्व पार्षद राजबीर मलिक आदि मौजूद रहे।

Related posts

हेलमेट के चालान शहर से बाहर काटने की मांग

Haryana Utsav

बरोदा हलका मेरी कर्मभूमि:डॉ. केसी बांगड़

Haryana Utsav

गलत ई-गिरदावरी करने पर पटवारी को किया निलंबित

Haryana Utsav
error: Content is protected !!