GohanaHaryana

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई

हरियाणा उत्सव, गोहाना:
शहर के मैन ख्बाजार स्थित सनातन धर्म मंदिर में गुरूवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती पर समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान
लोगों ने उनके चित्र पर माल्र्यापण किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के सरंक्षक आजाद सिंह डांगी पहुंचे। उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर
1884 को हुआ था। उनकी मृत्यु 28 फरवरी 1963 को हुई। उन्होंने कहा कि वे भारत के प्रथम राष्ट्रपजि थे। वे भारतीय स्वीधनता आंदोलन के नेता भी रहे।
उन्होंने भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका भी निभाई। समारोह की अध्यक्षता सुभाष वर्मा ने की। इस दौरान पूर्ण सिंह, सतबीर सिंह, वीरेंद्र फौजी, मनोज बाजवान, शीलकराम, धर्मबीर आदि मौजूद रहे।

Related posts

अब खेल कोटे से नहीं बन सकेंगे खिलाड़ी डीएसपी , हरियाणा में फिर बदलेगी खेली नीति

Haryana Utsav

सालाना एक हजार किलोमीटर की फ्री यात्रा कर सकते हैं हैप्पी कार्ड के लाभार्थी

Haryana Utsav

मुख्यमंत्री मनोहर  लाल ने दी सोनीपत को विकास की नई सौगात

Haryana Utsav
error: Content is protected !!