Sonipat

भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने डा.सन्तराम देशवाल को पद्मश्री पुरस्कार-2025 मिलने पर  सम्मान किया

Jasvir Dodwa

हरियाणा उत्सव, (भंवर सिंह) सोनीपत, 27 जनवरी 
भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा ने कहा कि बेहद हर्ष का विषय है कि भारत सरकार ने सोनीपत से डॉ संतराम देशवाल को साहित्य एवं शिक्षा के श्रेत्र  में पद्मश्री पुरस्कार-2025 से सम्मानित करने की घोषणा की है। जोकि देश का सर्वोच्च सम्मान जो सोनीपत जिले के लिए बहुत खुशी की बात है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने डॉ संतराम देशवाल के पर जाकर उनका सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि डॉ संतराम देशवाल को पद्मश्री देने के लिए मैं भारत सरकार और विशेषत: प्रधानमंत्री जी तथा इस पुरस्कार से संबद्ध सभी जनों का हृदयतल से धन्यवाद करता हूं और हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी का भी दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। इस मौके पर एसडीएम वीरेंद्र सांगवान, आशीष सरपंच, अमित पिनाना और राकेश पिनाना मौजूद रहे।

Related posts

प्रकृति की रक्षा के लिए युवाओं की भागीदारी जरूरी-कंवरपाल गुर्जर

Haryana Utsav

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना अपनाकर उठाएं लाभ-उपायुक्त सिवाच

Haryana Utsav

सोनीपत शहर में नाच गाकर निकाली खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!