Gohana

राममोहन राय के जन्मदिवस पर 91 लोगों किया रक्तदान

फोटो-शिविर में रक्तदाता को प्रोत्साहित करते हुए अतिथिगण।

राममोहन राय के जन्मदिवस पर 91 लोगों किया रक्तदान
हउ, गोहाना:

यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा गांव खानपुर कला में रविवार को राजा राममोहन राय के जन्मदिवस के पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 91 लोगों ने रक्तदान कर राजा मोहनराय को याद किया और पुण्य कमाया। मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष और युवा समाजसेवी कमलदीप अत्री रहे।

फोटो-शिविर में रक्तदाता को प्रोत्साहित करते हुए फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष कोमल शर्मा
फोटो-शिविर में रक्तदाता को प्रोत्साहित करते हुए फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष कोमल शर्मा

तीर्थ राणा ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान है। स्वस्थ व्यक्ति को साल में चार बार रक्तदान करना चाहिए। फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष कोमल शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे रक्तदान की मुहिम को एक जन आंदोलन बनाएं। रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। शिविर में तरुण, दिनेश, पिं्रस, संयम गोयल, साहिल शर्मा, राहुल सैन, योगेश चौधरी, अमित भारद्वाज, सचिन आदि पहुंचे।

Related posts

स्व. डा. सुनहरा मलिक की पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर

Haryana Utsav

नए संसद भवन में महापुरुषों की फोटो लगे तो सबसे पहले महाराजा सूरजमल की लगे फोटो

Haryana Utsav

आईटीआई में रिक्त सीटों पर दोबारा से दाखिले शुरू

Haryana Utsav
error: Content is protected !!