National

रूस से ऑयल की खरीद बढ़ाना हिंदुस्तान के भलाई में नहीं है: बाइडन

रूस से ऑयल की खरीद बढ़ाना हिंदुस्तान के भलाई में नहीं है: बाइडन
हउ/ डेस्क
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को पीएम मोदी से कहा कि रूस से ऑयल की खरीद बढ़ाना हिंदुस्तान के भलाई में नहीं है और वह ऊर्जा आयात में और विविधता लाने में हिंदुस्तान की सहायता करने को तैयार हैं.व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी l
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा कि बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई डिजिटल बैठक के दौरान यह टिप्पणी कीl
साकी ने मोदी-बाइडन वार्ता के तुरंत बाद अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि वार्ता रचनात्मक रही और हिंदुस्तान के साथ संबंध अमेरिका और राष्ट्रपति के लिए बहुत जरूरी हैं. बैठक के दौरान बाइडन ने कहा कि रूस से अपने ऑयल आयात में तेजी लाना या इसे बढ़ाना हिंदुस्तान के भलाई में नहीं हैl
अभी हिंदुस्तान अपनी आवश्यकता का एक से दो फीसदी ऑयल रूस से जबकि 10 फीसदी ऑयल अमेरिका से आयात करता है. साकी ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा संसाधनों में और विविधता लाने में हिंदुस्तान की सहायता करने के लिए तैयार हैl उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का रूस से ऑयल और गैस खरीदना किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं हैl

Related posts

हरियाणा मे अभी नही मिलेगी गर्मी से राहत

Haryana Utsav

कोचिंग सेंटर पर मासूम को पीटा, मासूम ने खोया मानसिक संतुलन

Haryana Utsav

हावड़ा पुल के पास यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 व्यक्ति की मौत…32 घायल

Haryana Utsav
error: Content is protected !!