November 25, 2025
Sonipat

सोनीपत में अगले सप्ताह के भीतर नई सीवर लाइन डालने का होगा काम शुरू

36 लाख रूपये का टेंडर लगा

हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर सिंह) 28 मार्च।

नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने डबल स्टोरी वासियों को आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर नई सीवर लाइन डालने का काम शुरू हो जायेगा, तब तक सीवर के खड़े गंदे पानी को निकालने के लिए रोजाना ट्रैक्टर लगाया जायेगा।

राजीव जैन ने निगम पार्षद लक्ष्मी नारायण, पूर्व पार्षद संगम चौधरी, संजीव वलेचा एवं राकेश भोला के साथ कालोनी का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हालात बद से बदतर हो गए हैं, परन्तु अब किसी कीमत पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दौरे के दौरान उपमंडल अभियंता सुरेश लोहान, कनिष्ट अभियंता सचिन राठी भी मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि 36 लाख रूपये का टेंडर लगा हुआ है, पिछली बार सिंगल टेंडर आया था इसलिए नहीं खोला गया, अब बुधवार को फिर से टेंडर खोलकर काम आबंटित कर दिया जायेगा। उन्होंने सीवर सफाई करने वाले ठेकेदार को सुबह शाम पानी निकलने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को गंदे पानी से ना निकलना पड़े।
इसके बाद राजीव जैन ने ओल्ड डी0 सी0 रोड पर पंहुचकर दुकानदारों की समस्या सुनी और कहा कि सीवर डालने से उखड़ी सडक़ कि मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया गया है और उसके बाद सडक़ पर मास्टिक लेयर बिछाई जाएगी। दुकानदारों सरल दीपक, कश्मीरी लाल, धीरज, मनोहर लाल, सचिन, मुकंदलाल, विक्की आहूजा, विशाल सैनी, दीपक सैनी, बबलू, दिनेश बजाज, विकास सैनी, अतुल, सुरेश कुमार, पवन कुमार इत्यादि उपस्थित रहे ।

Related posts

कार में एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जले, तीन गंभीर

Haryana Utsav

12 लाख 13 हजार 119 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

Haryana Utsav

बाबा मनशाह का संदेश: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

Haryana Utsav
error: Content is protected !!