Sonipat

सोनीपत शहर में नाच गाकर निकाली खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा

Jain

हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर सिंह)
शहर में खाटू श्याम निशान एवं कलश यात्रा बैंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाली। हजारों की संख्या में महिलाये हाथ में बाबा का निशान एवम सिर पर कलश लेकर चल रही थी। यात्रा का शुभारंभ पूर्व मंत्री कविता जैन एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने किया और पूरी यात्रा में साथ रहे।
मिशन रोड जैन मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई यात्रा में महिलाएं बाबा श्याम के भजनों पर नाचते गाते हुए चल रही थी और बाजारों में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। यात्रा का आयोजन खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा द्वितीय श्याम जन्मोत्सव के रूप में किया गया था। यात्रा का समापन सोनीपत धाम में बाबा खाटू श्याम की भव्य आरती के साथ हुआ। ट्रस्ट के प्रबंधक राजीव गोयल, राकेश मित्तल, अनुज मंगला, संजीव दहिया ने बाबा श्याम जी के रथ पर सवार होकर प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर नई अनाज मंडी में बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक श्रद्धालु सरदार हरमिंदर सिंह (रोनी), रजनी राजस्थानी, विभा मिश्रा, ट्विंकल शर्मा, अंकुर सावरा तथा संदीप तायल के भजनों पर झूमते रहे। श्याम सेवक परिवार द्वारा भंडारे का वितरण किया गया तथा खाटू श्याम मित्र मंडल, श्याम सालासर गंगा धाम बस यात्रा ग्रुप एवं शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं भी कार्यक्रम में शामिल रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मवीर शर्मा, परविंदर वर्मा, सतीश साहनी, नरेश गोयल, आनंद शर्मा, मदन वर्मा, आशीष जैन, मोहित गोयल, अभी दहिया, आनंद जैन, प्रेम रोहिल्ला, सुमित मित्तल, पोकी मित्तल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

गौशालाओं में लगवायेंगे बायोगैस प्लांट, संचालक दें सहमति पत्र: उपायुक्त

Haryana Utsav

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 14 शस्त्र लाईसैंस सेवाओं एवं 6 अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारंभ

Haryana Utsav

विधायक ने चार गांवों में ग्रामसभा कर ग्रामवासियों की समस्याओं को समाधान करने के लिए दिए निर्देश

Haryana Utsav
error: Content is protected !!