DelhiHaryana

सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाएगी सरकार, राम माधव बोले- इसकी ताकत बहुत बढ़ गई है-

सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए कानून लाएगी सरकार, राम माधव बोले- इसकी ताकत बहुत बढ़ गई है-
हरियाणा उत्सव, बीएस बोहत-नई दिल्ली।

सोशल मीडिया पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार कानून लाने जा रही है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता राम माधव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर नियंत्रण बहुत जरूरी है क्योंकि ये बहुत ज्यादा ताकतवर हो गया है और लोकतंत्र के लिए भी खतरा बन रहा है। यहां तक कि किसी सरकार को भी आज के समय में सोशल मीडिया गिरा सकता है। ऐसे में सरकार इसे रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी, जिस पर काम चल रहा है।

राम माधव ने अपनी किताब ‘बिकॉज इंडिया कम्स फस्र्ट’ के विमोचन के मौके पर बोलते हुए कहा, आज लोकतंत्र तनाव में है और गैर-राजनीतिक ताकतों के उभरने की वजह से कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। वहीं आज सोशल मीडिया इतना ताकतवर बन गया है कि यह सरकारों को गिरा सकता है, अराजकता पैदा कर सकता है और लोकतंत्र के लिए खतरा पैदा कर सकता है। ऐसे में संवैधानिक ढ़ांचे में इससे निपटने के लिए समाधान खोजने की जरूरत है।

भाजपा नेता ने ये भी कहा कि सोशल मीडिया का नियमन बहुत आसान नहीं है क्योंकि यह सीमाओं से परे है लेकिन इसके लिए हल तो खोजना ही होगा। माधव ने कहा कि हमें सोशल मीडिया के अनियंत्रित होने के चलते पेश आने वाले खतरों से निपटने और इसके प्रबंधन के लिए नए नियमों की जरूरत है क्योंकि मौजूदा कानून इससे निपटने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। माधव ने कहा कि सोशल मीडिया को रेगुलेट करने की दिशा में सरकार पहले से काम कर रही है।

राम माधव ने कहा कि उन्होंने अपनी नई किताब ‘बिकॉज इंडिया कम्स फस्र्ट’ के बारे में बताया कि इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कई फैसलों पर अपने अवलोकन के बारे में लिखा है। राम माधव के सोशल मीडिया पर दिए इस बयान को लेकर अभी सरकार की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है।

source- OneIndia Hindi, Dailyhunt.

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Haryanautsav.  Publisher: OneIndia Hindi, Dailyhunt.

Related posts

लोकल के लिए जितना वोकल होंगे, उतना ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा

Haryana Utsav

किसान आंदोलन के समर्थन में भाजपा विधायक ने इस्तीफा दिया

Haryana Utsav

मकान मालिक और किराएदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार लाने वाली है नया किराया कानून

Haryana Utsav
error: Content is protected !!