Gohana

कहां पर इनेलो नेताओं ने किसानों व आढ़तियों की समस्याएं जानी

कहां पर इनेलो नेताओं ने किसानों व आढ़तियों की समस्याएं जानी

हरियाणा उत्सव, गोहाना

इनेला के जिला पदाधिकारी जींद रोड स्थित नई अनाज मंडी गोहाना में किसानों व आढ़तियों की समस्याएं जानने के लिए एकत्रित हुए। सभी नेता जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक के नेतृत्व में मंडी में एकत्रित हुए।

कृष्ण मलिक ने कहा कि मंडी में गेहंू का उठान नहीं हो रहा है। जिससे आढ़ती और किसान परेशान हो रहे हैं। आढ़तियों को बारदाना समय पर नहीं मिल रहा है। मंडी गेहूं की बोरियों से अटी पड़ी हैं। यहां पर फसल डालने के लिए जगह नही हैं। किसान की फसल खुले में पड़ी है। ऊपर से मौसम भी खराब रहता है। किसान को दौहरी मार पड़ रही है। समय पर गेहूं की फसल का भुगतान नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार के 48 घंटे में किसान की पेमंट करने के दावे बेकार हैं। दस अप्रैल के बाद किसी भी किसान का भुगतान नही हुआ है। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश गोयल, जोगेंद्र मलिक, पूर्व विधायक रामकुमार सैनी, दिलबाग मलिक, बालकिशन शर्मा, राजेश हसिजा, कुनाल गहलावत, बलजीत नैन, गोपाल जाजी, रणधीर लाठ, अमित आदि मौजूद रहे।

Related posts

ज्ञान गंगा डिफेंस अकादमी के तीन छात्रों का गुरुकुल कुरुक्षेत्र में चयन

Haryana Utsav

एसीपी नरेंद्र कुमार को महासभा के लोगों ने किया सम्मानित

Haryana Utsav

सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने दी युवा पत्रकार रवि नारंग को श्रद्धांजलि

Haryana Utsav
error: Content is protected !!