November 15, 2025
Gohana

काव्य-पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीपक प्रथम

फोटो-राजकीय कालजे बडौता में विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए प्राध्यापक।

-राजकीय कालेज बडौता में काव्य-पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
हउ, गोहाना:

गोहाना से पानीपत रोड स्थित गांव बडौता में राजकीय कालेज बडौता में साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान काव्य-पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें काव्य पाठ में दीपक और निबंध लेखन में तरुण ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन अंग्रेजी विषय की सहायक प्राध्यापिका ज्योति रानी, सरिता मलिक, साहिल सभरवाल का रहा।
काव्य-पाठ प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र दीपक ने पहला, बीए प्रथम वर्ष के छात्र दीपेश ने दूसरा और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र दीपक ने पहला, बीए प्रथम वर्ष के छात्र तरुण ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष के छात्र बिृजेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिक्षिका ज्योति रानी, सरिता व साहिल सभरवाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस मौके पर डा. कविता, डा. ज्योति, संतोष आदि मौजूद रहे।

Related posts

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को देखने के लिए उमड़ा हुजूम

Haryana Utsav

गोहाना में विरमानी व बडौक में टिकट के लिए कांटे की टक्कर, विकल्प के लिए भी चांस

Haryana Utsav

Health:शिविर में 130 लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच, 62 ने किया रक्तदान

Haryana Utsav
error: Content is protected !!