Gohana

काव्य-पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीपक प्रथम

फोटो-राजकीय कालजे बडौता में विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए प्राध्यापक।

-राजकीय कालेज बडौता में काव्य-पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
हउ, गोहाना:

गोहाना से पानीपत रोड स्थित गांव बडौता में राजकीय कालेज बडौता में साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान काव्य-पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें काव्य पाठ में दीपक और निबंध लेखन में तरुण ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन अंग्रेजी विषय की सहायक प्राध्यापिका ज्योति रानी, सरिता मलिक, साहिल सभरवाल का रहा।
काव्य-पाठ प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र दीपक ने पहला, बीए प्रथम वर्ष के छात्र दीपेश ने दूसरा और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र दीपक ने पहला, बीए प्रथम वर्ष के छात्र तरुण ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष के छात्र बिृजेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिक्षिका ज्योति रानी, सरिता व साहिल सभरवाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस मौके पर डा. कविता, डा. ज्योति, संतोष आदि मौजूद रहे।

Related posts

Barota College: Gohana सांस्कृतिक उत्सव तरंगिनी में छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Haryana Utsav

कोरोना संकट बीच भारत की मदद के लिए आगे आया आयरलैंड, 700 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भारत को भेजे

Haryana Utsav

School-पंचायतों के सहयोग से खोले जाएंगे स्कूल?

Haryana Utsav
error: Content is protected !!