Gohana

काव्य-पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता में दीपक प्रथम

फोटो-राजकीय कालजे बडौता में विजेता छात्रों को सम्मानित करते हुए प्राध्यापक।

-राजकीय कालेज बडौता में काव्य-पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
हउ, गोहाना:

गोहाना से पानीपत रोड स्थित गांव बडौता में राजकीय कालेज बडौता में साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान काव्य-पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें काव्य पाठ में दीपक और निबंध लेखन में तरुण ने पहला स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन अंग्रेजी विषय की सहायक प्राध्यापिका ज्योति रानी, सरिता मलिक, साहिल सभरवाल का रहा।
काव्य-पाठ प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र दीपक ने पहला, बीए प्रथम वर्ष के छात्र दीपेश ने दूसरा और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र दीपक ने पहला, बीए प्रथम वर्ष के छात्र तरुण ने दूसरा और बीए तृतीय वर्ष के छात्र बिृजेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शिक्षिका ज्योति रानी, सरिता व साहिल सभरवाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस मौके पर डा. कविता, डा. ज्योति, संतोष आदि मौजूद रहे।

Related posts

भाजपा एससी आरक्षण में अन्य जातियों को शामिल कर प्रदेश के एससी वर्ग को कर रही नुकसान-राठी

Haryana Utsav

बरोदा हलके का हिसाब किताब जनता बदलाव से देगी: संदीप मलिक

Haryana Utsav

गर्भ में उल्टा बच्चा था, चिकित्सकों ने सामान्य डिलीवरी करवाई

Haryana Utsav
error: Content is protected !!