GohanaTop 10

गोहाना की ईदगाह कालोनी में ईद की नमाज के माध्यम से भाईचारे का दिया संदेश

Eid ul fitr Gohana

हरियाणा उत्सव, गोहाना
गोहाना की ईदगाह कालोनी में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और खुशियां साझा की।
मौलाना मोहम्मद मोमिन ने कहा कि बीते एक महीने से मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के पाक महीने में रोजे रख रहे थे और इबादत में लगे हुए थे। आज एक महीने के रोजों की समाप्ति के मौके पर ईद-उल-फितर का पर्व मनाया गया। सुबह नौ बजे नमाज अता की गई। नमाज में आसपास के हजारों लोग पहंचे। उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। हमें आपसी मनमुटाव को छोडक़र एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। यह मीठी ईद है, सभी ने नमाज अता करने के बाद अपने दिलों में भाईचारे की मिठास लेकर गए हैं। इस मौके पर डॉ दिलबाग खान ने सभी के लिए अपने निवास पर खीर खिलाई और आपसी भाईचारे को बढावा दिया। इस मौके पर अल्हा मेहर, सलीम, समीर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे।

saudi arabia dress Gohana
saudi arabia dress in Gohana

सऊदी अरब की पोशाक बनी आकर्षण
तीन युवक सऊदी अरब की पोशाक पहनकर नमाज अता करने पहुंचे। हर काई तीनों युवकों की तारीफ कर रहे थे। तीनों की पोशाक अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। तीनों का मानना था कि ईद का पर्व साल में एक बार आता है। इस मौके को अनोखा बनाने के लिए अलग सेे पोशाक होनी चाहिए। तीनों दोस्त दिल्ली पहुंचे और सऊदी अरब की पोशाक खरीदी। तीनों दोस्तों ने अलग से भाईचारे का संदेश दिया। तीनों के नाम समीर, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद नसीम हैं।

Related posts

Gohana: गांव आहुलाना में जलभराव के चलते मकानों में आई दरारें

Haryana Utsav

श्री नंदलाला गौशाला में वार्षिकोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Haryana Utsav

सोनीपत: पहली बैठक में करीब 71 करोड़ 91 लाख रूपये के विकास कार्यों को मंजूरी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!