Gohana

गोहाना की जर्जर सडक़ों की DPR तैयार करें अधिकारी: कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

– बड़वासनी-कासंडा सडक़ निर्माण से हजारों ग्रामीणों को होगा लाभ-डॉ अरविंद शर्मा
-नारियल तोडक़र सडक़ निर्माण कार्य का किया श्रीगणेश
हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह) 
सहकारिता, जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गोहाना विधानसभा की जर्जर सडक़ों व रास्तों के निर्माण के लिए अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आने वाले समय मे हलके की सडक़ों को बेहतर बनाते हुए आमजन, विशेषकर ग्रामीणों को इसका लाभ हो सके।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने मंगलवार को बड़वासनी में बड़वासनी से चिटाना, जुआं होते हुए कासंडा सडक़ निर्माण का नारियल तोडक़र शिलान्यास किया। डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सडक़ से सोनीपत से बड़वासनी, चिटाना, जुआं, ट्राली, रोलद, भादी, सरगथल होते हुए खानपुर कलां जाने वाले हजारों नागरिकों व इस मार्ग पर आने वाले गांवों के ग्रामीणों, विशेषकर किसानों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ निर्माण में गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए, यदि ग्रामीणों की तरफ से सडक़ निर्माण में कोई कोताही सामने आई तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गोहाना विधानसभा में आने वाली सडक़ों पर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए और जिन सडक़ों की हालत जर्जर है या जिन सडक़ों की स्पेशल रिपेयर की आवश्यकता है, उनकी डीपीआर तैयार करवाई जाए, ताकि प्रशासनिक मंजूरी दिलाते हुए सडक़ व्यवस्था को बेहतर करवाया जा सके।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही गोहाना विधानसभा के गांवों में साढ़े 16 करोड़ रुपए के विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं, इससे भी आमजन को लाभ होगा। इस अवसर ओर एक्सईएन प्रशांत कौशिक, एसडीओ राकेश कुमार, जेई दीपक, जेई मणिक पुरी, ओमप्रकाश फौजी, इंद्र सिंह पांचाल, आशीष भनवाला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

जातिगत आधार पर जनगणना के समर्थन में ओबीसी समाज के लोग

Haryana Utsav

त्रिवेणी लगा कर पौधारोपण अभियान की शुरूआत की।

Haryana Utsav

दूसरे घर का बिजली लोड़, दूसरे के बिजली मीटर पर जोडऩे का आरोप

Haryana Utsav
error: Content is protected !!