Panipat

पानीपत: विजिलेंस टीम ने 24 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा

Black Mony

पानीपत: विजिलेंस टीम ने 24 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा
हउ: पानीपत

 विजिलेंस की टीम ने पानीपत तहसील के कार्यालय में छापेमारी की। विजिलेंस के पास सूचना थी कि तहसील कार्यालय का रिश्वत की मांग करता है। इसी सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की और पटवारी जितेंद्र को 24 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। पटवारी किसान सुरेश से जमीन की खवेट के लिए रिश्वत मांग रहा था।

Read Also- ईंट पकाने के लिए लाया गया था जहरीला कार्बन पाउडर, सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा।

पटवारी किसान पर पैसे देने का दबाव बना रहा था। किसान से रिश्वत की मांग कर रहा था। किसान अपने काम को लेकर पटरवारी कार्यालय के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो गया। उसके बाद किसान ने राज्य विजिलेंस की टीम को शिकायत दी। किसान की शिकायत पर विजिलेंस की टीप ने जाल बिछाया। टीम ने किसान को पटवारी को पैसे देने के लिए पैसे दिए। बुधवार को किसान ने पटवारी को रिश्?वत के 24 हजार रुपये दिए। पटवारी ने रुपये लेकर अपनी अलमारी में रख लिए। राज्य विजिलेंस की टीम ने मौके पर छापेमारी की। टीम ने पटवारी से सख्ती से पूछताछ की तो पटवरी ने अलमारी में रखे पैसे निकाल कर दिए। टीम ने पटवारी पर मामला दर्ज लिया।

Related posts

पानीपत में भिड़े वकील और पुलिस, घटना  CCTV में कैद, जिम्मेदारों ने ही लिया हाथ में कानून

Haryana Utsav

पानीपत में 4 पुलिसकर्मी बर्खास्त, SI, ASI, मुंशी और सिपाही पर गिरी गाज

Haryana Utsav

रक्तदान शिविर की 14 दिन पहले लेनी होगी अनुमति, बिना अनुमति के शिवर लगाया तो होगी कार्रवाई

Haryana Utsav
error: Content is protected !!