Gohana

प्रदेश की सभी मंडियों के टीन शेड की जांच होनी चाहिए: धर्मपाल मलिक

कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल मलिक गोहाना नई सब्जीमंडी पहुंचे
हरियाणा उत्सव, गोहाना

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने सोमवार को सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी का दौरा किया। उन्होंने आंधी व बवंडर में ढहे टीन शेड का जायजा लिया। 14 जुलाई को मंडी के दोनों टीन शेड ढह गए थे। जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी। बेवजह किसी की जान न जाए इसके लिए प्रशासन ने अपने क्षेत्र की सभी मंडियों के टीन शेड की जांच करनी चाहिए।

धर्मपाल मलिक ने कहा कि 14 जुलाई दोपहर बाद बवंडर के चलते मंडी के दोनों टीन शेड ढह गए। यह एक प्राकृतिक आपदा है। आपदा में किसी की जान जाना बहुत दुख की बात है। व्यक्ति अनमोल है, इसकी कोई किमत नहीं आंकी जा सकती है। मृतकों के परिजनों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा दिया जना चाहिए। घायल व्यक्ति जबतक वह उपचाराधीन हैं। उनकों करीब पांच हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने चाहिए। ताकि उसका गुजरबसर हो सके। प्रदेश की सभी मंडियों के टीन शेडों की समय-समय पर जांच होनी चाहिए। ताकि भविष्य में इसतरह की घटनाओं में जानों को बचाया जासके। उनके साथ पूर्व नगर पार्षद रत्न सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।

Related posts

नि:शुल्क हड्डी रोग जांच एवं परामर्श शिविर में हुई 50 रोगियों की जांच

Haryana Utsav

युवतियों ने हाथों से तैयार कर फैंसी डै्रसों की प्रदर्शनी लगाई

Haryana Utsav

हर्ष मलिक ने स्वर्ण और जीया हुड्डा ने रजत पदक जीता

Haryana Utsav
error: Content is protected !!