बरोदा उपचुनाव में पिता-पुत्र ने ठोकी ताल
-नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
हरियाणा उत्सव, गोहाना
बरोदा उपचुनाव के पहले दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। नामांकन के पहले दिन खास बात यह रही कि नामांकन के पहले दिन दो प्रत्याशी पहुंचे और वह भी पिता-पुत्र। दोनों पिता-पुत्र गांव ब्रह्मनान से हैं।
गांव गढ़ी ब्रह्मानान से रमेश खत्री व उनके बेटे दिक्षित खत्री ने निर्दलीय नामांकन किया है।
चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकार किए। नामांकन पत्र भरने के लिए गांव गढ़ी ब्रह्मनान से आजाद प्रत्याशी रमेश खत्री पहुंचे। उनके साथ ही उनके बेटे दिक्षित खत्री वार्ड संख्या 30 सोनीपत से नामांकन पत्र जमा किया है। नामांकन स्वीकर करने के लिए छह टीमे बनाई गई हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। दोनों दिन नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए किए जाएंगे। सोमवार 12 से 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र स्वीकर किए जाएंगे। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र की छटनी होगी और 19 अक्टूबर शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन पत्र के लिए प्रत्याशी के साथ केवल दो व्यक्तियों की अनुमति है। इस बार नामांकन ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी दाखिल किए जा सकते हैं। बरोदा हलका के साथ-साथ पूरे जिले में आचार संहिता लागू रहेगी।