GohanaHaryanaLatest NewsSonipat

भारतीय सेना में भर्ती होने की मांग को लेकर जाम लगाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भारतीय सेना में भर्ती होने की मांग को लेकर जाम लगाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरियाणा उत्सव

भारतीय सेना में भर्ती होने की मांग को लेकर जाम लगाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तीन साल से भारतीय सेना मे भर्ती नही होने से नाराज युवको ने विरोध प्रदर्शन किया रविवार को गोहाना के गांव नूरनखेड़ा के युवको पर जाम लगाने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। युवाओं ने जाम लगाकर सेना में भर्ती जल्द कराने की मांग की पुलिस ने आळ नामजद युवको पर मामला दर्ज कर जाच शुरु कर दी है

गांव नूरनखेड़ा कें युवा रविवार सुबह 11 के आसपास गोहाना-जींद रोड पर पहुंचे थे जाम लगाने गोहाना-सोनीपत रोड स्थित लाठ-जौली चौक पर भी जाम लगाया गया था। नूरनखेड़ा में जाम लगाने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने अखिल उर्फ विक्की, विकास, अक्षय, नितिन, अनुज, निशांत, पंकज, कोहला निवासी विशाल व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।

युवाओं ने कहा कि तीन साल से भर्तियां बंद होने से सभी युवाओं की आवेदन करने की उम्र ही निकल गई है। अगर इस भी भर्तियां नहीं हुईं तो युवाओ की उम्र निकल जाएगी और अब एएसआई ने मुकदमा दर्ज कराया है कि युवाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली अड़ाकर रास्ते को बंद कर दिया था, जिससे लोगों को परेशानी हुई थी।

Related posts

शिक्षा का हक नई राह नई पहचान के प्रति जागरूकता लाना

Haryana Utsav

मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित

Haryana Utsav

ग्रामीणों ने मंत्री के सामने रखी समस्याएं, समस्याओं को लेकर क्या बोली मंत्री

Haryana Utsav
error: Content is protected !!