भारतीय सेना में भर्ती होने की मांग को लेकर जाम लगाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरियाणा उत्सव
भारतीय सेना में भर्ती होने की मांग को लेकर जाम लगाने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तीन साल से भारतीय सेना मे भर्ती नही होने से नाराज युवको ने विरोध प्रदर्शन किया रविवार को गोहाना के गांव नूरनखेड़ा के युवको पर जाम लगाने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। युवाओं ने जाम लगाकर सेना में भर्ती जल्द कराने की मांग की पुलिस ने आळ नामजद युवको पर मामला दर्ज कर जाच शुरु कर दी है
गांव नूरनखेड़ा कें युवा रविवार सुबह 11 के आसपास गोहाना-जींद रोड पर पहुंचे थे जाम लगाने गोहाना-सोनीपत रोड स्थित लाठ-जौली चौक पर भी जाम लगाया गया था। नूरनखेड़ा में जाम लगाने के मामले में बरोदा थाना पुलिस ने अखिल उर्फ विक्की, विकास, अक्षय, नितिन, अनुज, निशांत, पंकज, कोहला निवासी विशाल व अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है।
युवाओं ने कहा कि तीन साल से भर्तियां बंद होने से सभी युवाओं की आवेदन करने की उम्र ही निकल गई है। अगर इस भी भर्तियां नहीं हुईं तो युवाओ की उम्र निकल जाएगी और अब एएसआई ने मुकदमा दर्ज कराया है कि युवाओं ने ट्रैक्टर-ट्रॉली अड़ाकर रास्ते को बंद कर दिया था, जिससे लोगों को परेशानी हुई थी।