National

भारत-रूस संबंधों में कोई बदलाव नहीं

भारत-रूस संबंधों में कोई बदलाव नहीं
नयी दिल्ली)
हिंदुस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि रूस के साथ हमारा स्थापित आर्थिक संबंध है और हमारे संपर्कों को सियासी रंग नहीं दिया जाना चाहिए. विराष्ट्र मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की यह टिप्पणी उस प्रश्न के उत्तर में आई, जिसमें उनसे यूक्रेन संकट के बीच रूस के साथ कारोबारी संबंधों को लेकर पश्चिमी राष्ट्रों द्वारा हिंदुस्तान की आलोचना के बारे में पूछा गया था. बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि रूस के साथ संपर्कों को लेकर हिंदुस्तान का रुख काफी खुला है. उन्होंने रूस से यूरोपीय राष्ट्रों द्वारा कच्चे ऑयल आदि की खरीद जारी रखने का भी उल्लेख किया.

प्रवक्ता ने कहा, हमारा रूस के साथ स्थापित आर्थिक संबंध है और उपस्थिता हालातयों में हमारा ध्यान इन स्थापित आर्थिक संबंधों को स्थिर बनाए रखने पर है. अमेरिका के दबाव को लेकर प्रश्न पर बागची ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई दबाव है.

Related posts

GST: अप्रैल के अंत तक बढ सकती है कपड़े पर जीएसटी

Haryana Utsav

विधायक कुलदीप बिश्नोई आज कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे।

Haryana Utsav

J&K: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

Haryana Utsav
error: Content is protected !!