मंत्री ने आहुलाना चीनी मिल को 10.50 रिकवरी का दिया लक्ष्य
-15 दिन में अटल किसान कैंटीन बनाने के निर्देश
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
गांव आहुलाना स्थित चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल मेें सोमवार को पेराई सत्र 2020-21 की शुरूआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम में सहकारिता एवं अनुसूचित जाति व पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में बटन दबा कर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके हवन भी किया गया।
मंत्री डा. बनवारी लाल ने मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों को चीनी रिकवरी के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रति क्विंटल गन्ने से 10.50 किलो ग्राम चीनी तैयार करने का लक्ष्य दिया। उन्होंने किसानों से साफ सुथरा गन्ना लेकर आने की अपील की। किसानों के लिए 15 दिन के अंदर अटल किसान कैंटीन शुरू की जाएगी। कैंटीन में किसान को दस रुपये में भोजन मिलेगा। देश में सबसे ज्यादा गन्ने के भाव हरियाणा में हैं। हरियाणा में 350 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना खरीदा जाएगा।
-उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि
कृषि कानून को लेकर किसानों को गुमरहा करने वाले भी देख ले, ना तो मंडियां खत्म हुई और न ही एमएसपी खत्म हुआ है। मंडियां भी एसे ही चलती रहेंगी और एमएसपी भी। कृषि कानून किसान की आजादी के कानून हैं। किसान, गरीब व मजदूरों के हित के लिए बहुत सारी योजनाएं हैं।
भारत कृषि प्रधान देश है, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत
कृषि और पशुपालन से आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है। पशुपाल और खेती को बढावा देने के लिए ऋण की सुविधा है। इस मौके पर राई विधायक मोहन लाल बडौली, शहाबाद विधायक रामकरण, पूर्व विधायक राफल चिडाना, जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया, शुगर फेडरेशन से विरेंद्र ढुल्ल, वाइस चेयरमैन अशोक मलिक, मुख्य लेखा अधिकारी जितेंद्र शर्मा, चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल, गन्ना प्रबंधक मंजीत दहिया, चीफ कैमिस्ट सुरेंद्र खेवाल, चीनी प्रबंधक धनीराम शर्मा, जजपा नेता भूपेंद्र मलिक, भाजपा नेता बलजीत मलिक, डा. ओमप्रकाश शर्मा, सूरजमल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुधीर मलिक, जितेंद्र नरवाल, परमवीर सैनी, बलराम कौशिक, मिल कर्मचारी सुरेंद्र नरवाल, संदीप नरवाल, वजीर खोखर, अनिल शर्मा, अनिल वर्मा, सतपाल कुंडू आदि मौजूद रहे।
-ये किसान किए सम्मानित
पेराई सत्र के लिए मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचने वाले दो किसानों को सम्मानित किया, जिसमें गांव छतहेरा निवासी आनंद और खंदराई निवासी रविंद्र हैं। साफ सुथरा गन्ना लेकर पहुंचने वाले गांव आहुलाना के किसान रामफल, मदीना निवासी चांद व भैंसवान खुर्द के प्रवीन और पिछले साल सबसे ज्यादा गन्ना डालने वाले किसान मुंडलाना से विनोद, सिरसाढ से सुरेंद्र लठवाल, सिवानका से दिलबाग को सम्मातिन किया।