DelhiHaryana

मकान मालिक और किराएदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार लाने वाली है नया किराया कानून

दबंगई करने वाले मकान मालिक और किराएदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार लाने वाली है नया किराया कानून

दिल्ली। मोदी सरकार जल्द ही आदर्श किराया कानून दे सकती है। आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के मुताबिक अगले एक महीने में कानून को मंजूरी के बाद इसे राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को भेजा जाएगा, ताकि राज्य इसके आधार पर अपने राज्यों में कानून बनाकर उसे अमल में ला सकें। राज्यों के द्वारा अगले एक वर्ष में आवश्यक कानून पारित करा लिये जाने की उम्मीद है।

सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार अगले एक महीने में आदर्श किराया कानून को मंजूरी दे देगी। दूसरी ओर इस कानून के लागू होने के बाद किराएदार या मकान मालिक, दोनों की ही दबंगई पर रोक लग जाएगी।

source Dailyhunt

Related posts

चुनौतियों का मुकाबला करने की क्षमता का सृजन करती है भागवत कथा

Haryana Utsav

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन ने मांगों को लेकर की बैठक

Haryana Utsav

पुंहाना नगर पालिका की चेयरपर्सन को बहाल करने की मांग।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!