हरियाणा की टीम में चयन होने पर कालेज स्टाफ में खुशी की लहर है।
हरियाणा उत्सव, गोहाना
गोहाना: सोनीपत रोड स्थ्ति राजकीय कालेज बड़ौता की अंग्रेजी विषय की प्राध्यापिका सरिता मलिक का सिविल सेवा बैडमिंटन हरियाणा की टीम में चयन हुआ है। इसके लिए खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा पंचकुला में ट्रायल लिया था। हरियाणा की टीम में चयन होने पर कालेज स्टाफ में खुशी की लहर है।
सरिता मलिक ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन, टेबल टैनिस व लोन टैनिस प्रतियोगिता होनी है। यह प्रतियोगिता 24 से 30 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में देशभर से टीमें भाग लेंगी। टीमों के चयन के लिए दस सितंबर 2021 को पंचकूला के सेक्टर तीन में स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में ट्रायल हुआ था। महिला और पुरुष वर्ग की अलग-अलग टीमों के लिए ट्रायल हुआ है। सरिता मलिक का नाम उच्चत्तर शिक्षा विभाग की तरफ से भेजा गया था। सरिता मलिक ने ट्रायल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सरिता मलिक का हरियाणा बैडमिंटन की टीम में चयन हुआ है।