SonipatTop 10

सोनीपत में 9वी क्लास की छात्रा 4 महीने की गर्भवती मिली कर्मचारी करता था गलत काम

सोनीपत : ( अनिल खत्री )  क्षेत्र के एक गांव की किशोरी से दुष्कर्म करने व उसके गर्भवती होने पर उसे आत्महत्या को विवश करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने किशोरी को चुप रहने की धमकी दे रखी थी। पुलिस ने उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है। क्षेत्र के एक गांव में किशोरी ने बुधवार को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह कक्षा नौ की छात्रा थी और करीब चार माह की गर्भवती थी। छात्रा के परिजनों को स्कूल की शिक्षिका ने शक के आधार पर मेडिकल कराने को कहा था। परिजनों ने मुरथल थाना क्षेत्र के गांव निवासी राहुल पर दुष्कर्म व बेटी को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया था। वह उनके गांव में सफाईकर्मी है। वह गांव में सफाई के लिए आता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक ने छात्रा को धमकी दे रखी थी। उसने मुरथल थाना क्षेत्र के पार्क में दुष्कर्म की बात कही है। जिसका पुलिस पता लगाएगी। सेक्टर-27 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जाएंगे। वर्जन- किशोरी के परिजनों ने दुष्कर्म व आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा बुधवार को दर्ज कराया था। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। सभी साक्ष्य जुटाकर अदालत में पेश किए जाएंगे।

Related posts

पहरावर की जमीन गौड़ संस्था को ही मिलेगी, सरकार ने लिया फैसला- सांसद रमेश कौशिक

Haryana Utsav

100 स्ट्रीट लाइट से जगमगाएगा ज्ञान नगर: राजीव जैन

Haryana Utsav

 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर घर बैठे चिकित्सक से ले परामर्श

Haryana Utsav
error: Content is protected !!