ChandigarhDelhiHaryana

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का रिजल्ट घोषित

HTet

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का रिजल्ट घोषित

हरियाणा उत्सव, चंडीगढ़ डैस्क :

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा गत 2 व 3 जनवरी, 2021 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया है, जोकि बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 7.04 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 5.15 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.07 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 2,37,806 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 70,112 पुरूष, 1,67,694 महिलाएं शामिल थे। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66,883 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 20,553 पुरूषों में से 1,863 एवं 46,330 महिलाओं में से 2,843 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 9.06 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 6.14 प्रतिशत रहा। उन्होंने आगे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 95,820 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 26,413 पुरूषों में से 1,612 एवं 69,407 महिलाओं में से 3,322 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 6.10 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 4.79 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 75,103 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,146 पुरूषों में से 1,274 एवं 51,957 महिलाओं में से 1,782 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 5.50 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 3.43 प्रतिशत रहा।

source: oneindia.com

Dailyhunt

Related posts

बरोदा उपचुनाव में कौन किसके जोड़ों पर बैठेगा

Haryana Utsav

मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव, किसानों ने सुभाष बराला की गाड़ी को बनाया निशाना

Haryana Utsav

कांता आलडिय़ा ने की उपचुनाव में नोटा पर वोट करने की अपील

Haryana Utsav
error: Content is protected !!