ChandigarhPanchkulaहरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। by Haryana UtsavDecember 23, 202103208 Share0 हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। हरियाणा उत्सव/ बीएस बोहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनभोगियों को दी जाने वाली महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है। इस एलान के बाद एक जुलाई, 2021 से महंगाई भत्ता 28 से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा। यह जानकारी उन्होंने हरियाणा डीपीआईआरओ के टविटर के माध्यम से सार्वजनिक की है।