GohanaHaryana

16 जनवरी को अभय चौटाला का गोहाना में रात्री ठहराव

INLD

16 जनवरी को अभय चौटाला का गोहाना में रात्री ठहराव

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

किसानों के आंदोलन के समर्थन में इनेलो द्वारा प्रदेश में ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है। इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला अपनी ट्रैक्टर यात्रा के साथ 16 जनवरी को गोहाना पहुंचेंगे। गोहाना हलका अध्यक्ष दिलबाग मलिक की अध्यक्षता में ट्रैक्टर यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांव का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिए अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से अपना इस्तीफ दे दिया है। इससे साफ जाहीर होता है कि अभय चौटाला किसान हितेशी है। किसानों को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे हैं। पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि अभय चौटाला 15 जनवरी को अंबाला से ट्रैक्टर लेकर चलेंगे। 16 जनवरी को गोहाना पहुंचेंगे और रात्री गोहाना में ठहराव होगा। 17 जनवरी को गोहाना से सिंधु बार्डर के लिए ट्रैक्टर यात्र रवाना होगी। किसानें और कार्यकर्ताओं से ट्रैक्टर यात्रा में शािमल की अपील की। कार्यक्रता गांव पिनाना, मोहाना, माच्छरी, जाजी, सिटावली, गढ़ी हकीकत, बडवासनी आदि गांव का दौरा किया। इस दौरे में बलजीत नैन, राजेश, कुणाल गहलावत, सुंदर सिंह, मेहर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

weather update: मॉनसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, हरियाणा में फिर होगी भारी बारिश

Haryana Utsav

किसानों के लिए अच्छी खबर:9 सर्कलों के 16,635 किसानों को मिलेंगे ट्यूबवेल के कनेक्शन, विभागीय अधिकारी का दावा- पैसे जमा होने के एक माह में मिलेगा कनेक्शन

Haryana Utsav

एचटेट परीक्षा 2 व 3 जनवरी को होगी आयोजित, शहर में 31 सेंटर बनाए

Haryana Utsav
error: Content is protected !!