16 जनवरी को अभय चौटाला का गोहाना में रात्री ठहराव
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
किसानों के आंदोलन के समर्थन में इनेलो द्वारा प्रदेश में ट्रैक्टर यात्रा निकाली जा रही है। इनेलो के महासचिव अभय सिंह चौटाला अपनी ट्रैक्टर यात्रा के साथ 16 जनवरी को गोहाना पहुंचेंगे। गोहाना हलका अध्यक्ष दिलबाग मलिक की अध्यक्षता में ट्रैक्टर यात्रा की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गांव का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के लिए अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से अपना इस्तीफ दे दिया है। इससे साफ जाहीर होता है कि अभय चौटाला किसान हितेशी है। किसानों को जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे हैं। पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि अभय चौटाला 15 जनवरी को अंबाला से ट्रैक्टर लेकर चलेंगे। 16 जनवरी को गोहाना पहुंचेंगे और रात्री गोहाना में ठहराव होगा। 17 जनवरी को गोहाना से सिंधु बार्डर के लिए ट्रैक्टर यात्र रवाना होगी। किसानें और कार्यकर्ताओं से ट्रैक्टर यात्रा में शािमल की अपील की। कार्यक्रता गांव पिनाना, मोहाना, माच्छरी, जाजी, सिटावली, गढ़ी हकीकत, बडवासनी आदि गांव का दौरा किया। इस दौरे में बलजीत नैन, राजेश, कुणाल गहलावत, सुंदर सिंह, मेहर सिंह आदि मौजूद रहे।