GohanaHaryana

एसडीएम आशीष वशिष्ठ सहित 98 ने लगवाई वैक्सीन

SDm

एसडीएम आशीष वशिष्ठ सहित 98 ने लगवाई वैक्सीन

गोहाना/ बीएस बोहत

कोराना काल के दौरान फ्रंटलाइन में काम करने वाले वर्कर्स को वैक्सीन लगवाई जा रही हैं। दूसरे दौर की वैक्सीनेसन (टीकाकरण अभियान) के दौरान सोनीपत रोड स्थित एसडीएम कार्यालय में एसडीएम व नायब तहसीलदार सहित 98 कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई। वैक्सीन लगवाने के लिए लोग प्रेरित हो इसलिए एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने सबसे पहले वैक्सीन लगवाई।

वैक्सीन लगवाने पर जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने एसडीएम आशीष वशिष्ठ को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी बारी आएगी तो वह सबसे पहले वैक्सीन लगवाएंगे। वैक्सीनेसन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कोराना काल के दौरान फ्रंटलाइन में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। हमने उत्साह के साथ वैक्सीन लगवाई हंै। बेझिझक वैक्सीन लगवानी चाहिए। यह पूर्णतय सुरक्षित है। कोई भी वैक्सीन हजारों तरह की जांच होने के बाद ईस्तेमाल में लाई जाती हैं। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। बिना झिझक के वैक्सीन लगवांऐ और सुरक्षित रहें। इस मौके पर नायाब तहसीलदार डा. प्रामोद कुमार, कानूनगो रणबीर, अजय आदि मौजूद रहे।

Related posts

गोहाना में 70.9 प्रतिशत, गन्नौर में 62.2 प्रतिशत और कुण्डली नगर पालिका में 52.8 प्रतिशत हुआ मतदान

Haryana Utsav

रबी की फसलों के बारे में जाने

Haryana Utsav

पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री देकर किया रवाना

Haryana Utsav
error: Content is protected !!