फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार का मामला
हरियाणा उत्सव, फरीदाबाद
हरियाणा की नगर निगम में बिना काम हुए ही ठेकदार को करीब दो सौ करोड रुपये का भुगतान करने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने मिलीभगत कर बिना काम हुए ठेकेदार को भुगतान कर दिया। फिलहाल ठेकेदार और दो मुख्य अभियंता जेल में हैं। राज्य विजिलेंस ब्यूरो इस मामले की जांच कर रही है। विजिलेंस ने पहले ठेकेदार और फिर एक-एक कर मुख्य जेई को पकड़ा है। अब इन तीनों सहित एक अन्य कर्मचारी का आमना-सामना भी करा दिया है। इससे विजिलेंस को भ्रष्ट तंत्र तक पहुंचने में सहयोग मिलेगा।
Read Also- गैसपाइप वाली एजेंसी ने गड्ढा खोदकर छोडा, बारिश में हादसे की संभावना
सरकारी विभागों में काम के भुगतान के बदले कमीशन के लेनदेन की शिकायतें तो आम रहती हैं। ऐसा मामला पहली बार सामने आया कि बिना काम हुए सरकारी विभाग से दौ सौ करोड़ रुपये का भुगतान हो गया। फरीदाबाद नगर निगम में यह घोटाला 2020 में सामने आया था। इसके बाद इस तरह के मामले गुरुग्राम, पंचकूला, करनाल से लेकर अन्य स्थानीय निकाय संस्थाओं में भी सामने आने लगे। सरकार ने स्टेट विजिलेंस को इन सबकी जांच का आदेश दिया है।