Sonipat

12 लाख 13 हजार 119 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

-जिला के मतदाताओं में 18-19 साल आयु के 38 हजार 317, विकलांग मतदाता 10 हजार 549 तथा 100 साल से अधिक उम्र के 449 बुजुर्ग मतदाता शामिल
-जिला में सोनीपत विधानसभा में सबसे ज्यादा 02 लाख 51 हजार 693 मतदाता तथा सबसे कम मतदाता खरखौदा विधानसभा में 01 लाख 78 हजार 316 मतदाता
–जिला के मतदाताओं का लिंगानुपात बढक़र हुआ 880
हरियाणा उत्सव, सोनीपत, (भंवर सिंह)
विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरूवार को लघु सचिवालय में आयोजित प्रैसवार्ता को संबंधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने और आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना के लिये वचनबद्ध है। उन्होंने सभी पत्रकार बंधूओं से आग्रह किया कि वे भी इस महापर्व के दौरान अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें और विधानसभा आम चुनाव को लेकर 05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को अपनी खबरों के माध्यम से जागरूक करें ताकि जिला में मतदान प्रतिशत प्रदेश में सबसे अव्वल हो।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत 05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन 12 लाख 13 हजार 119 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 06 लाख 48 हजार 88 पुरूष तथा 05 लाख 64 हजार 998 महिला मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि जिला की सभी छ: विधानसभाओं में सबसे ज्यादा 31-सोनीपत विधानसभा में 02 लाख 51 हजार 693 मतदाता तथा सबसे कम मतदाता 30-खरखौदा विधानसभा में 01 लाख 78 हजार 316 है। इसके अलावा 28-गन्नौर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 01 लाख 95 हजार 349, 29-राई विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 02 लाख 410, 32-गोहाना विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 01 लाख 96 हजार 559 तथा 33-बरोदा विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 01 लाख 90 हजार 792 है।

उन्होंने बताया कि जिला के 12 लाख 13 हजार 119 मतदाताओं में 18-19 साल आयु के 38 हजार 317, विकलांग मतदाता 10 हजार 549, 85 साल से उपर आयु के 13 हजार 54 तथा 100 साल से अधिक उम्र के 449 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा जिला में 06 हजार 668 सर्विस वोट भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के लिए समय-समय पर किए जा रहे कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप जिला में मतदाताओं का लिंगानुपात बढक़र 880 पहुंच गया है। विधानसभा अनुसार मतदाताओं के लिंगानुपात की बात करें तो सबसे ज्यादा लिंगानुपात सोनीपत विधानसभा में 927 तथा सबसे कम लिंगानुपात बरोदा विधानसभा में 854 हैं।
इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ० पवन शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम, जिला निर्वाचन तहसीलदार दिनेश शर्मा सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
विधानसभा चुनाव के दौरान जिला में बनाए गए 31 नए मतदान केन्द्र:-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हाई राईज बिल्डिंगों में रहने वाले मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान 10 मतदान केन्द्र हाई राई बिल्डिंगों में बनाए गए है। इसके साथ ही जिला में 31 नए बूथ बनाए गए है, ताकि लोगों को वोट डालने के लिए कहीं दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि अब जिला की सभी छ: विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों की संख्या 1291 हो गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र सोनीपत विधानसभा में 224 तथा सबसे कम मतदान केन्द्र खरखौदा विधानसभा में 189 है। इसके अलावा गन्नौर विधानसभा में 223, राई विधानसभा में 218, गोहाना विधानसभा में 214 तथा बरोदा विधानसभा में 223 मतदान केन्द्र बनाए गए है।

सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों का तय सीमा में किया जा रहा है समाधान:-
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को आचार संहिता के दौरान अब तक सी-विजिल एप पर 129 शिकायतों प्राप्त हुई है जिनका समाधान एक घण्टे से पहले किया जाता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल पर आने वाली शिकायतों का समय 100 मिनट निर्धारित किया गया है।

जिला में स्थित हैं 251 क्रिटिकल तथा 12 वल्नरेबल मतदान केन्द्र:-
उपायुक्त ने बताया कि जिला के कुल 1291 मतदान केन्द्रों में 68 लोकेशनों पर 251 क्रिटिकल, तीन लोकेशनों पर 12 वल्नरेबल मतदान केन्द्र शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सभी मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए उचित पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। जिला में कमजारे वर्ग के भी 171 मतदान केन्द्र स्थित हैं। उन्होंने बताया कि जिला की सभी छ: विधानसभाओं में सबसे ज्यादा क्रिटिकल मतदान केन्द्र बरोदा विधानसभा में हैं जिनकी संख्या 53 है जो 13 लोकेशनों पर स्थित है। इसके साथ ही गन्नौर विधानसभा में 14 लोकेशनों पर 38, राई विधानसभा में 10 लोकेशनों पर 36, खरखौदा विधानसभा में 10 लोकेशनों पर 40, सोनीपत विधानसभा में 11 लोकेशनों पर 48 तथा गोहाना विधानसभा में 10 लोकेशनों पर 37 क्रिटिकल मतदान केन्द्र स्थित है। उन्होंने बताया कि खरखौदा विधानसभा में एक लोकेशन पर 04, सोनीपत विधानसभा में एक लोकेशन पर 05 तथा बरोदा विधानसभा में एक लोकेशन पर 03 वल्नरेबल मतदान केन्द्र शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा में बनाए गए हैं 4-4 मॉडल मतदान केन्द्र:-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा में 4-4 मॉडल मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 3-3 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए है जिसमें मतदान के दिन ड्यूटी पर सभी कर्मचारी महिलाएं होगी। इसके साथ ही 3-3 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए है जहां पर विकलांग कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में 3-3 ऐसे मतदान केन्द्र भी होंगे, जिनमें तैनाम सभी कर्मचारी युवा होंगे।
विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के खर्च पर नजर:-
विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किए जा रहे खर्च पर नजर रखने के लिए जिला में 12 वीएसटी तथा 06 वीवीटी टीमें गठित की गई है। जो व्यय मॉनिटरिंग टीमें नजर रखे हुए हैं। प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का विस्तृत ब्यौरा रखा जा रहा है। इसके साथ ही एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग) टीमें भी विभिन्न मीडिया माध्यमों पर प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे प्रचार सामग्री पर नजर रखे हुए है। एमसीएमसी की टीमें लगातार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर कंट्रोल रूप से नजर रखे हुए है।

एसएसटी टीमों द्वारा अब तक बरामद की गई है 31 हजार लीटर अवैध शराब तथा लगभग 50 लाख अवैध नकदी:-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में बनाए गए 21 नाकों में 05 इंटर स्टेट नाके है जहां पर उचित पुलिस बल तथा 42 एसएसटी टीमें गठित की गई है जो लगातार वाहनों की चैंकिग कर रही है ताकि चुनाव के दौरान कहीं भी अवैध शराब तथा अवैध लेनदेन का प्रयोग न हो सके। उन्होंने बताया कि अब तक एसएसटी टीमों द्वारा 31 हजार लीटर अवैध शराब तथा लगभग 50 लाख अवैध नकदी पकड़ी जा चुकी है।
विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के साथ की जा चुकी है बैठक:-
उन्होंने बताया कि उनके व जरनल ऑब्जर्वरों द्वारा विधानसभा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के साथ बैठक की जा चुकी है और उन्हें निर्देश दिए गए है कि वे आचार संहिता का पालन करें और प्रचार प्रसार के दौरान किसी पर जाति, धर्म विशेष को लेकर किसी प्रकार की भाषा का प्रयोग न करें। इसके अलावा उनके प्रचार-प्रसार, रैली के लिए जिला में स्थान भी निर्धारित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रिंटिंग प्रैस मालिकों के साथ भी बैठक कर उन्हें निर्देश दिए गए है कि उनके द्वारा जो भी प्रचार सामग्री छापी जा रही है उसपर प्रिंटिंग पै्रस का नाम, नंबर तथा प्रचार सामग्री की संख्या जरूर अंकित करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए है कि वे प्रचार प्रसार के दौरान प्रयोग करने वाले वाहनों, रोड़ शो तथा रैलियों के लिए अनुमति जरूर लें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत किए जा रहे हैं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित:-
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को 05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने जिला के मतदाताओं का आह्वïान किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका अदा करें और मतदान के दिन सभी अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि मतदान के इस महापर्व में एक-एक वोट की कीमत है क्योंकि कई बार एक वोट से किसी भी जीत निश्चित होती है।
जिला में पराली व फसल अवशेष जलाने की रोकथाम के लिए रखी जाएगी पैनी नजर:-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि धान सीजन के दौरान पराली व फसल अवशेष जलाने की रोकथाम के लिए पैनी नजर रखी जाएगी और पराली जलाने वाले किसानों के विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वïान किया कि वे धान कटाई केे सीजन के दौरान धान की पराली व अवशेषों को जलाने की बजाय उनका प्रबंधन करें ताकि इससे मनुष्य का जीवन व मिट्टïी की उर्वरा शक्ति दोनों सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि जिस किसान के पास धान के अवशेषों का प्रबंधन करने के लिए कृषि यंत्र नहीं है उस किसान को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा कृषि उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि फसल अवशेषों का उचित प्रकार से प्रबंधन हो सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी किसान के पास कृषि यंत्र नहीं है तो वह अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला में पराली की घटनाओं पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए जिला, तहसील, ब्लॉक तथा ग्राम स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं। जो जिला के प्रत्येक क्षेत्र में पैनी नजर रखेंगी कि जिला में कहीं भी पराली न जलाई जाए। उन्होंने बताया कि धान पराली व अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए जिला में अगले दो महिने तक धारा-163 लागू कर दी गई है। अगर कोई किसान फसल अवशेष या पराली जलाने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति व जिला परिषद के वार्डों की मतदाता सूचियां तैयार करने का काम शुरू

Haryana Utsav

एक्साइज इंस्पेक्टर का परिणाम घोषित करने की मांग।

Haryana Utsav

वैश्य समाज की रैली महाकुंभ में बदलेगी-राजीव जैन

Haryana Utsav
error: Content is protected !!