Gohana

कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बीपीएस यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज का किया निरिक्षण

Dr arvind Sharma

-डा अरविंद शर्मा ने दोनों संस्थानों की समस्याओं के बारे में जाना।
-दोनों संस्थान गोहाना के गांव खानपुर कलां में स्थित हैं।
-डॉ अरविंद शर्मा ने यूनिवर्सिटी की कुलपति व अन्य अधिकारियों से बैठक की और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
– खानपुर कलां के मेडिकल में बेहतर सेवाएं हो इसके लिए बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
-खानपुरकलां के मेडिकल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की भर्ती करने का आश्वासन दिया।

हरियाणा उत्सव, भंवर सिंह, गोहाना

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री एंव चार विभागों के मुखिया डॉ अरविंद शर्मा ने सोमवार देर रात को बीपीएस राजकीय महिला यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज व मेडिकल का निरिक्षण किया। दोनों संस्थान गोहाना के गांव खानपुर कलां में स्थित हैं। सबसे पहले डॉ अरविंद शर्मा अपने ही अंदाज में महिला यूनिवर्सिटी में पहूंचे। वहां पर कुलिपति व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और समस्याओं को जाना। वहीं पर कुछ कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर मिलने पहुंच गए। मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कुलपति को कर्मचारियों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
उसके बाद डॉ अरविंद शर्मा अपने तुफानी अंदाज में मेडिकल कॉलेज में पहुंचे। वह सबसे पहले डारेक्टर कार्यालय पहुंचे। मेडिकल के डारेक्टर डॉ जेसी दुरेजा किसी काम से चंडीगढ़ गऐ हुए थे। उनकी अनुपस्थिति में डॉ एपीएस बत्रा ने कमान संभाली। डॉ बत्रा ने मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के सामने अनेकों बातें रखी। वहां पर डॉ अरविंद शर्मा ने बंद कमरे में डॉक्टरों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मेडिकल में किसी मरीज को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से भी बात की जाएगी। उसके बाद अपने विश्वास पात्र लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करते हुए दिखाई दिए। सबसे ज्यादा गोहाना मंडल अध्यक्ष सुमित कक्कड से बातचीत की। मंडी आढती शयाम लाल वशिष्ठ से भी कई विषयों पर बातचीत की। उसके बाद गोहाना राजकीय कन्या कॉलेज के प्रोफेसर शमशेर भंडेरी से बंद कमरे में गंभीर विषय पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए। अरुण निनानिया, भूपेंद्र मुदगिल, राजेश, गोल्हा वाल्मीकि, दिनेश बोक्सर, सुमित वाल्मीकि, गौरव सैनी आदि मौजूद रहे।

 

Related posts

Sports: टैनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोनीपत ने पलवल को हराया

Haryana Utsav

अमित जिम में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित

Haryana Utsav

Guest teacher: गेस्ट टीचर को बिना नोटिस हटाने का आरोप

Haryana Utsav
error: Content is protected !!