Gohana

प्रो. डॉ. सतवीर सिंह ने संभाला गोहाना कॉलेज प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार

Govt College Gohana

हरियाणा उत्सव, गोहाना
झज्जर जिले के मातनहेल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. डॉ. सतवीर सिंह को गोहाना राजकीय कन्या कॉलेज का प्रिंसिपल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। उन्होंने बुधवार को गोहाना का कॉलेज  प्रिंसिपल का पदभार संभाल लिया। दूसरे शिक्षकों ने विधिवत रूप से उनका स्वागत किया। 27 मई को प्रिंसिपल डॉ. शमशेर सिंह हुड्डा का ट्रांसफर गोहाना से रोहतक के आईसी कन्या कॉलेज  में हो गया।
प्रो. डॉ. सतवीर सिंह ने कहा कि गोहाना कॉलेज को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ को साथ लेकर चलेंगे। अभी नए सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन चले हुए हैं। नया सत्र सबसे बहतरीन बने इसके लिए अथक प्रयास किए जाएंगे। गोहाना के कॉलेज को प्रदेश का सबसे अच्छा कॉलेज बनाने की कोशिश की जाएगी। टीचिंग स्टाफ ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल एसोसिएट प्रोफेसर सतीश कुमार, प्रो. शमशेर भंडेरी, प्रो. चांद राम,  प्रो. संदीप चौपड़ा, विकास, नान टीचिंग में रामकुमार सिवाच, मोहन आदि मौजूद रहे।

Related posts

जर्जर चिड़ाना-शामड़ी संपर्क मार्ग बनाने की मांग, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Haryana Utsav

Ahulana Mill: सांसद रमेश कौशिक ने कहा हरियाणा में सबसे ज्यादा गन्ने के भाव

Haryana Utsav

पुंहाना नगर पालिका की चेयरपर्सन को बहाल करने की मांग।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!