-लोग पेयजल को तरसे
-पानी के टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
-5सौ से एक हजार रुपये का मिल रहा है पानी का टैंकर
हरियाणा उत्सव, गोहाना
गोहाना में पानी सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन टूटी पडी है। यह पाइप लाइन रोहतक रोड़ स्थित गुढा रोड़ के सामने टूटी थी। जिसके चलते गोहाना के महम रोड़ की सभी कालोनियां और गांव गुढ़ा में पेयजल की सप्लाई बाधित है। यह पाइप लाइन पिछले तीन दिनों से टूटी हुई। लोग पेयजल को तरस रहे हैं। लोग अपने स्तर पर ही पेयजल आपूर्ति कर रहे हैं।

गोहाना नगर परिषद द्वारा रोहतक रोड पर पर नाले की जगह पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। खोदाई करते समय गुढ़ा रोड़ के सामने पानी सप्लाई की पाइप लाइन टूट गई। पानी सप्लाई की पाइप लाइन कहां से गई हुई है। इसकी जनकारी जनस्वास्थ्य विभाग के पास होती है, लेकिन नगर परिषद के अधिकारयों ने इसकी जानकारी लेने उचित नहीं समझा। दोनों विभागों के अधिकारयों में तालमेल का आभाव देखने को मिला। जिसके चलते पानी की पाइप लाइन टूट गई। जिसका खामयाजा शहर के लोग भुगत रहे हैं। पाइप लाइन टूटन से महम रोड स्थित शाश्त्री कालानी, गौतम नगर, गांव गुढा, गीता कालोनी, गांधी नगर के अलाव अन्य क्षेत्र में पेयजल सप्लाई व्यवस्था बाधित हुई। लोंगों ने पानी टैंकर मंगवाए और अपना काम चलाया।
बृहस्पतिवार शाम तक होगी सप्लाई शुरू
जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सइएन नवीन गोयल ने बताया कि नाले की खोदाई करते समय नप से पाइप लाइन टूट गई थी। पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है। बृहस्पविार शाम तक पाइप को दुरुस्त कर दिया जाएगा और उसके तुरंत बाद पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
वहीं नगर परिषद के एक्सएइन को पता ही नहीं कि पाइप लाइन दुरुस्त हुई है या नहीं। उनकी संज्ञान में पाइप लाइन टूटने का मामला आया था, लोकिन उस पर फिडबैक लेना जरूरी नहीं समझा।