सशस्त्र सीमा बल में वैकेंसी
कॉन्सटेबल के 1541 पदों पर नौकरी का मौका, 28 अगस्त से पहले करें ऑनलाइन आवेदन
हरियाणा उत्सव, डैस्क
सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लैबोरेटरी असिस्टेंट, वैटरनरी, कुक, ड्राइवर समेत कुल 1541 पदों पर इसके तहत भर्ती की जाएगी। अलग-अलग कैटेगरी में आवेदन करने के लिए योग्यता भी अलग है।
विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर कैंडिडेट्स को आवेदन करना होगा। ऑनलाइन नोटिफिकेशन में 28 जुलाई, 2020 की तारीख डली हुई है, इस लिहाज से कैंडिडेट्स को 28 अगस्त से पहले आवेदन कर देना चाहिए।
योग्यता
कॉन्सटेबल की विभिन्न कैटेगरी के तहत 18 वर्ष से 27 वर्ष की आयु तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट का 10वीं कक्षा पास होना भी अनिवार्य है। अलग-अलग कैटेगरी की योग्यता के बारे में जानने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि
रोजगार समाचार में भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। हालांकि असम, मेघालय, कश्मीर जैसे रिमोट एरिया के कैंडिडेट्स विज्ञापन प्रकाशित होने के 37 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क कितना होगा?
अनारक्षित, ओबीसी और इडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
यहां से करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए SSB की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssbrectt.gov.in/ विजिट कर सकते हैं।
Source -https://www.bhaskar.com/career/news/vacancy