बर्खास्त पीटीआई: अनिश्चितकालीन धरना 148वें दिन भी जारी रहा।
बर्खास्त पीटीआई: दूसरे विभाग में समायोजित करने करने की मांग
हरियाणा उत्सव/गोहाना:
बर्खास्त पीटीआई द्वारा मांगों को लेकर सोनीपत रोड स्थित न्यायालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना 148वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता बबीता मलिक ने की और संचालन पुष्पेंद्र ने किया।
बबीता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से 6 अक्टूबर को बैठक हुई थी। बैठक में बर्खास्त पीटीआई को दूसरे विभागों में समायोजित किया जाने की बात हुई थी। एक माह बीच जाने के बाद भी पीटीआई को दूसरे विभागों में नियुक्त नही मिली है। जब तक मांगे पूरी नही होती अनिश्चितकालीन धरना और भूखहड़ताल जारी रहेगी। भूखहड़ताल क्रमिक अनशन में पुरुषों में राकेशकुमार और अमरजीत, महिलाओं में संगीता और संगीता देवी ने भूखहड़ताल की। शाम के समय चारों अध्यापकों को जूस पीला कर भूखहड़ताल खत्म की। इस मौके पर संदीप, सुरेश, बलराज, पूनम, राजेश, अनिल, रविंद्र, जसवीर, दीपक, दलबीर, रेणु आदि मौजूद रहे।