GohanaHaryana

गरीबों को डाक्टर बनने से रोकेगी बढ़ी हुई फीस

गरीबों को डाक्टर बनने से रोकेगी बढ़ी हुई फीस

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस बढ़ोतरी की गई है। गरीब लोगों को चिकिस्तक बनने से रोकने के लिए यह प्रस्ताव पास किया है। जन संर्घष मंच के सदस्यों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

           डा. सूरज, डा. योगेश, डा. भीम, एलटी सतपाल, नर्सिंग छात्रा रेनू, मंदीप ,रोहित, राहुल आदि ने कहा कि सरकार ने कहा कि एमबीबीएस की फीस में भारी भरकम इजाफा किया है। एमबीबीएस की पढाई पूरी करने के लिए पांच साल में आपको करीब 36 लाख रुपये का बांड़ देना होगा। वहीं अगर आप एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकार से लोन लेंगे तो आपको करीब 15 लाख रुपये ब्याज चुकाना होगा। सरकार ने गरीब लोगों का चिकित्सक बनने का रास्ता बंद कर दिया। पहले की अपेक्षा बीस गुणा ज्यादा फीस चुकानी होगी। बढ़ाई गई फीस को वापस लिया जाए। सालाना बांड भरने की नीति को रद्द किया जाना चाहिए। प्रदेश में खाली पडे चिकित्सकों के पदों को जल्द भरा जाने की मांग की।

Related posts

सोनीपत डीसी व एसपी ने लगवाई वैक्सीन

Haryana Utsav

बिहार स्पलाई करनी थी अंग्रेजी शराब की 66 पेटी, गोहाना पुलिस ने पकड़ी

Haryana Utsav

एमबीबीएस की नई फीस नीति वापस ले सरकार: एबीवीपी

Haryana Utsav
error: Content is protected !!