हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर सिंह)
जिले में पैडी स्ट्रा सप्लाई चैन स्थापित करने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी कमेटी का आयोजन किया गया। स्कीम के दिशानिर्देशानुसार पैडी स्ट्रॉ सप्लाई चैन परियोजना मे वित्तीय सहायता केवल उच्च एचपी ट्रैक्टर, कटर, टेडर, बड़े बेलर, रेकर, लोडर, ग्रैबर्स और टेलीहैंडलर जैसी मशीनरी और उपकरणों की पूंजीगत लागत पर प्रदान की जाएगी। पूंजीगत सब्सिडी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थी के बोर्रोवर बैंक खाते में जारी की जाएगी। सरकार (केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से) 65% की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
सोनीपत जिले में विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर आठ किसान/किसानों के समूह/ग्रामीण उद्यमियों/किसानों की सहकारी समितियों/एफपीओ और पंचायत ने उपरोक्त स्कीम के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है, और स्कीम से सम्बंधित दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किये है। सभी आवेदनों के ऑनलाइन पोर्टल पर स्कीम सम्बंधित दस्तावेज पूर्ण रूप से व सही अपलोड नहीं किये पाए गए है, और पोर्टल पर जिला स्तर पर इन्हें एडिट करने का कोई भी आप्शन मोजूद नहीं है। इसीलिए योग्यता पूर्ण न होने के कारण अनुमोदन नहीं किया सका बैठक मे मोजूद प्रगतिशील किसान ने कहा है कि ऑनलाइन पोर्टल पर शेष बचे स्कीम से सम्बंधित दस्तावेज और त्रुटियों को ठीक करने का एक अवसर प्रदान करने का निवेदन किया ताकि इस स्कीम के सफल होने पर किसानो को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रो की सुविधा मिल सके |
उपायुक्त महोदय ने बताया कि पोर्टल पर शेष बचे स्कीम से सम्बंधित दस्तावेज और त्रुटियों को ठीक करने के लिए आवेदको को एक अवसर प्रदान किया जाये ताकि फसल अवशेष प्रबंधन सम्बन्धी कृषि यंत्रो की सुविधा फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानो को मिल सके। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉ0 पवन शर्मा, सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा, कृषि विज्ञान केंद्र से संदीप कुमार, एलडीएम श्री हरीश कुमार, बागवानी विभाग से राहूल व प्रगतिशील किसान मोजूद रहे |
previous post