Gohana

हरियाणा उत्सव खबर का असर गोहाना-पश्चिमी बाइपास को लेकर प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया

करीब 6 गांव के किसानों की भूमि होगी अधिग्रेहण।
गोहाना के 6 गांव के किसानों की होगी बल्ले बल्ले
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की निगरानी में प्रशासन ने बुलाई बैठक।

हरियाणा उत्सव,गोहाना, भंवर सिंह

हरियाणा उत्सव के डिजिटल प्लेटर्फोम पर उठाया था गोहाना पश्चिमी बाइपास व महम रोड के चौडीकरण का मुद्दा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा से पूछे गए थे दोनों मुद्दों पर सवाल।
उन्होंने सवालों को गंभीरता से लेते हुए गोहाना के पश्चिमी बाइपास को लेकर कार्रवाई शुरू करवा दी है।
जाने पूरी खबर

गोहाना शहर में आए दिन लगने वाले भारी-भरकम जाम से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक एवं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। रोहतक रोड से जीन्द रोड को पश्चिमी बाइपास के माध्यम से जोडने के लिए प्रशासन द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पश्चिमी बाइपास निर्माण के लिए निर्धारित किए गए रूट में आने वाले माहरा, ठसका, आहुलाना, हसनगढ-गोहाना व खन्दराई में प्रशासनिक टीम किसानों को जागरूक करते हुए ई भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन स्वेच्छा से अधिग्रहण के लिए दिए जाने बारे प्रेरित करेगी।

विधानसभा चुनाव के दौरान गोहाना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न मुख्य मार्गों के दुकानदारों के साथ-साथ आमजन द्वारा मांग रखी गई थी। भाजपा प्रत्याशी के तौर पर डॉ अरविंद शर्मा ने सामाजिक संगठनों व आमजन को भरोसा दिलाया था कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर इस मांग को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा। विधानसभा चुनाव जीतने व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए थे, जिससे आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस मांग को पूरा किया जा सके।

इस संबंध में मंगलवार को एसडीएम गोहाना आईएएस अंजलि श्रोत्रिया की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में रोहतक रोड से जीन्द रोड तक पश्चिमी बाइपास निर्माण के लिए सरकार की हिदायत अनुसार अपनी प्रक्रिया शुरू की गई। एसडीएम अंजलि श्रोत्रिया ने तीनों विभाग के अधिकारियों को पश्चिमी बाइपास निर्माण में आने वाले गांवों में जल्द ही ग्रामीणों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। इस कडी में जल्द ही राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारी गांव माहरा, ठसका, आहुलाना, हसनगढ-गोहाना व खन्दराई में टीम बनाकर जाएंगे तथा ग्रामीणों को ई भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन की स्वयं दर निर्धारित करते हुए आवेदन करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्रामीणों को जागरूक करेंगे कि पश्चिमी बाइपास के निर्माण से जहां गोहाना शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाई जा सकेगी, वहीं वह अपनी जमीन को अपनी दर पर अधिग्रहण के लिए स्वेच्छा से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गांवों में राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग व पंचायत विभाग की बैठक की पूर्व में मुनादी करवाना सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पोर्टल खुलने के समय तक ग्रामीणों, विशेषकर किसानों को अपनी भूमि का रेट निर्धारित करने बारे जागरूक हो जाएं। बैठक में नायब तहसीलदार अभिमन्यु, लोक निर्माण एवं सडक विभाग के एसडीओ अशोक कुमार,एसईपीओ राजकुमार व मातहत स्टॉफ उपस्थित रहा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सरकार आमजन की समस्याओं के निदान को लेकर तेजी से काम कर रही है। गोहाना को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मैंने जनप्रतिनिधि के नाते अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे, ताकि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पश्चिमी बाइपास निर्माण की मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। अधिकारियों द्वारा इस प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। जल्द ही रोहतक रोड से जीन्द रोड तक तकरीबन साढे 12 किलोमीटर बनने वाले पश्चिमी बाइपास के लिए अधिकारी ग्रामीण, विशेषकर किसानों के बीच जाएंगे व उन्हें ई भूमि पोर्टल पर आवेदन के लिए जागरूक करेंगे। इस बाइपास निर्माण से गोहाना शहर में जाम से मुक्ति दिलाने में मदद मिलेगी।
डॉ अरविंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री हरियाणा

Related posts

गोहाना: मुख्य बाजार में बिजली की केबल में लगी आग, हादसा टला

Haryana Utsav

गोहाना से मीना नरवाल बनी राहुल प्रियंका सेना की प्रदेश उपाध्यक्ष

Haryana Utsav

पिछडा वर्ग ए को पंचायतों में आरक्षण देने पर जताया आभार।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!