September 16, 2024
ElectionSonipat

उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार के लिए के लिए पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के स्थान निर्धारित

-जिला की सभी छ: विधानसभाओं के लिए स्थान किए गए है निर्धारित
हरियाणा उत्सव, सोनीपत (भंवर सिंह)  22 अगस्त।    

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव की घोषण कर दी गई है, जिससे जिला में आचार संहिता लागू हो गई है। विधानसभा आम चुनाव के दृष्टिïगत जिला की सभी छ: विधानसभाओं में राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए रैली स्थान के साथ-साथ पोस्टर, बैनर तथा होर्डिंग लगाने के लिए स्थान निर्धारित किए गए है।

28-गन्नौर विधानसभा क्षेत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 28-गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए नई अनाज मण्डी गन्नौर, बीएसटी ग्राउंड गन्नौर, शहजादपुर में राजकीय स्कूल का ग्राउंड, सनपेड़ा गांव स्थित बिक्री केन्द्र, गांव पुरखास, कुराड़, हसनपुर तथा कामी स्थित खेल स्टेडियम को निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पोस्टर, बैनर व होर्डिंग के लिए जीटी रोड पर बना हुए पुल के नीचे, पुरानी अनाज मण्डी गन्नौर, थाने वाली दीवार, न्यू लघु सचिवालय की रोड़ के साथ लगती दिवार तथा बस स्टैण्ड गन्नौर को निर्धारित किया गया है। इसके अलावा हैलीपेड के लिए अंतर्राष्टï्रीय बागवानी मार्किट गन्नौर तथा बीएसटी ग्राउंड गन्नौर को निर्धारित किया गया है।

29-राई विधानसभा क्षेत्र में
रैली करने के लिए एचएसआईआईडीसी राई का मैदान, एचएसआईआईडीसी कुण्डली में निफ्टम के पास वाला मैदान, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में राई स्पोर्टस स्कूल राई के पीछे वाला स्थान, ग्राम पंचायत औरंगाबाद में राजीव गांधी स्पोर्टस स्टेडियम, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में गांव असावरपुर का कम्युनिटी सेंटर, साउथ प्वाइंट वल्र्ड स्कूल मुरथल, गांव सेरसा व नाहरा स्थित खेल स्टेडियम निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही राई विधानसभा में पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए गांव बढ़मलिक स्थित रणबीर हुड्डïा सदन, बिंसवा मील पर स्पोर्टस स्कूल राई के सामने वाली जगह, गांव जाखौली में राधा कृष्ण वाटिका चौक, गांव हलालपुर में पंचायत घर, गांव पतला कम्युनिटी सेंटर, गांव नाहरी में मैन रोड़ पर कम्युनिटी सेंटर, गांव राई में स्पोर्टस स्कूल के सामने वाली खाली जगह, गांव जाट जोशी में जोहड़ के पास स्थित खाली जगह, गांव लिवासपुर में थ्री पौण्ड के पास स्थित खाली जगह तथा गांव रेवली में जोहड़ के पास स्थित खाली जगह को निर्धारित किया गया है। इसके अलावा हैलीपेड के लिए गांव नाहरी में लड़कियों वाला सरकारी स्कूल, गांव हलालपुर में राजीव गांधी स्पोर्टस स्टेडियम तथा दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का मैदान निर्धारित किया गया है।

 30-खरखौदा विधानसभा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में रोहतक रोड़ खरखौदा स्थित अनाज मण्डी, सरकारी अस्पताल के साथ खाली पड़ा मैदान तथा थाना कलां रोड़ पर स्थित जागृति स्थल को रैली करने के लिए निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार बस स्टैण्ड खरखौदा के दोनों गेटों के पास, पुरानी ट्रेजरी का खाली पड़ा हुआ मैदान तथा भगवान पशुराम पार्क को पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही हैलीपेड के लिए प्रताप स्कूल खेल मैदान तथा शहीद दलबीर सिंह कॉलेज पीपली को निर्धारित किया गया है।

31-सोनीपत विधानसभा क्षेत्र
31-सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में रैली करने के लिए सेक्ट-15 स्थित हुड्डïा ग्राउंड, न्यू अनाज मण्डी सोनीपत, सेक्टर-23 में राजू पैलेस के नजदीक स्थित हुड्डïा ग्राउंड को निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही सोनीपत विधानसभा में दिल्ली-बहालगढ रोड पर ओसराम कंपनी के सामने हुड्डïा विभाग की खाली भूमि, पुराने औद्योगिक क्षेत्र में हॉकी ग्राउंड के साथ लगते पार्क, मुरथल रोड़ पर शुभम गार्डन के पास स्थित हुड्डïा का खाली ग्राउंड, हुड्डïा विभाग की ग्रीन बैल्ट सेक्टर-12 व 13 की मुख्य सडक़, हुड्डïा विभाग की ग्रीन बैल्ट सेक्टर-14 व 15 की मुख्य सडक़, गढी ब्रह्मïणान में स्टाफ क्वार्टर के पीछे स्थित नगर निगम की खाली भूमि, ऑफिसर कालोनी की तरफ स्थित स्वर्ण जयंती पार्क, गढ़ी ब्रह्मïणान की तरफ स्थित स्वर्ण जयंती पार्क, महलाना रोर्ड पर सेक्टर-23 राजू पैलेस के पास स्थित हुड्डïा का खाली मैदान, सेक्टर-23 ग्रीन बैल्ड बीटीडब्ल्यू के पास, पैट्रोल पंप के पास स्थित लेजर वैली पार्क, हुड्डïा पार्क यूनिपोल, शनि मंदिर की पार्किंग, सुभाष चौंक पर टोईलेट के सामने खाली स्थान, बहालगढ़ रोड पर जाट जोशी कट, गेटवे स्कूल के पास हुड्डïा की खाली जमीन, सेक्टर-23 के बाहरी रोड़ वाली ग्रीन बेल्ट तथा गांव बैयांपुर में नरेला रोड़ स्थित इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने वाले स्थान को पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए निर्धारित किया गया है।

32-गोहाना विधानसभा क्षेत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 32-गोहाना विधानसभा क्षेत्र में सोनीपत रोड़ स्थित सब्जी मण्डी गोहाना व देवीलाल स्टेडियम गोहाना को रैली करने के स्थान के रूप में निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार सोनीपत रोड़ स्थित सब्जी मण्डी, ड्रेन नंबर-8 की पश्चिमी दिवार गोहाना शहर की तरफ, पुरानी अनाज मंडी गोहाना, देवी लाल स्टेडियम गोहाना की दिवार तथा शमशान भूमि पार्क रोड गोहाना की दीवार तथा नई सब्जी मण्डी गोहाना को पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के स्थान के रूप में निर्धारित किया गया है।
33-बरोदा विधानसभा क्षेत्र
उन्होंने बताया कि 33-बरोदा विधानसभा क्षेत्र में रैली करने, पोस्टर, बैनर व होर्डिंग लगाने के लिए गांव महमूदपुर स्थित खेल स्टेडियम, गांव बरोदा मोर में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान, बरोदा मोर में बाबा बालदास मंदिर के पूर्व दिशा में लगती 02 एकड़ पंचायती जमीन, मुण्डलाना गौशाला के पास स्थित बिक्री केन्द्र, गांव मोई हुड्डïा में खेल स्टेडियम, गांव कथूरा स्थित खेल स्टेडियम, गांव मदीना स्थित खेल मैदान, गांव मिर्जापुर खेड़ी स्थित खेल स्टेडियम, गांव कटवाल स्थित खेल स्टेडियम तथा गांव गिवाना स्थित खेल स्टेडियम को निर्धारित किया गया है।

Related posts

हरियाणा में की जाएगी एक लाख पदों पर भर्तियां: सत्यवान शेरा

Haryana Utsav

फ्लोर मिल चलाने वाले एक युवक की गोली मार कर हत्या

Haryana Utsav

रमेश पृरुथी ने मात्र 14 वोटों से जीत दर्ज की, वार्ड 23 में जगदीश राय ने भी 15 वोटों से जीत दर्ज की।

Haryana Utsav
error: Content is protected !!