आलोक मोर व गोलू का बोक्सिंग के लिए सेना खेल संस्थान में चयन
हरियाणा उत्सव/ गोहाना
जींद रोड स्थित जय बालाजी स्पोटर्स अकादमी के दो खिलाडियों का सेना के खेल संस्थान में चेयन हुआ है। आकदमी में पहुंचने पर दोनों खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी संयोजन जितेंद्र हुड्डा ने की। अध्यक्षता अकादमी के मुख्य कोच नवीन हुड्डा ने की।
Read also -स्कूलों में नहीं पहुंचा राशन नियमों में उलझा विभाग
नवीन हुड्डा ने बताया कि सेना द्वारा महाराष्ट्र में 09 से 11 मई तक खेल कोटे के तहत सेना की भर्ती के लिए ट्रायल लिया था। जिसमें अकादमी के दो खिलाडिय़ों का बोक्सिंग में भाग लिया था। 48 किलो भार वर्ग के ट्रायल में गांव खानपुर खुर्द के आलोक मोर और भिवानी से गोलू 80 किलो भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया। शानदार प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाडिय़ों को सेना के खेल संस्थान पुण्य में चयन हो गया। दोनों खिलाड़ी सेना के खेल संस्थान में अभ्यास करेंगे और सेना की तरफ से ही बोक्सिंग खेलेंगे। दोनों खिलाडिय़ों को अकादमी में सम्मानित किया गया। इस मौक पर कोच विकास कुमार, सोमबीर फोगाट आदि मौजूद रहे।