November 13, 2025
Gohana

कोच राजेश मलिक ने होकी के खिलाड़ी सुमित मलिक को किया सम्मानित

फोटो- पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए आप पार्टी के युवा नेता राजेश मलिक

कोच राजेश मलिक ने होकी के खिलाड़ी सुमित मलिक को किया सम्मानित

हरियाणा उत्सव/ गोहाना
भोपाल में आयोजित हुई सीनियर राष्ट्रीय होकी चैंपियनशिप में पिनाना गांव के खिलाड़ी सुमित मलिक ने प्रदेश की टीम में खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। उनके बेहतर प्रदर्शन से टीम ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। आप पार्टी के युवा नेता एवं हैंडबाल कोच राजेश मलिक ने पदक विजेता खिलाड़ी सुमित मलिक को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 के बाद प्रदेश की टीम ने होकी में स्वर्ण पदक जीता है। सुमित मलिक प्रदेश की टीम में डिफेंडर के तौर पर खेल रहे थे। उनके बेहतर प्रदर्शन ने ही टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने गांव के युवाओं को भी खेलों में रुचि लेने का संदेश दिया।

Related posts

जननायक जनता पार्टी ने किया गोहाना हलके की कार्यकारिणी का गठन

Haryana Utsav

आहुलाना चीनी मिल में हवन के साथ बॉयलर में अग्रि प्रज्जवलित की

Haryana Utsav

उपमंडलीय परिसर में बिना मास्क वालों के चालान काटे

Haryana Utsav
error: Content is protected !!