September 8, 2024
National

जोधपुर में हिंसा बढ़ी, तंत्र ने इन इलाको में लगाया कर्फ्यू

जोधपुर में हिंसा बढ़ी, तंत्र ने इन इलाको में लगाया कर्फ्यू

राजस्थान के जोधपुर में ईद पर हुई हिंसा के बाद से तनावपूर्ण माहौल है। तंत्र ने जोधपुर के 10 इलाकों में बुधवार तक कर्फ्यू लगा दिया है। सुरसागर इलाके में लोगों ने विधायक के घर में आग लगा दी. उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना पर रिपोर्ट मांगी है।राजस्थान के जोधपुर में सोमवार रात करीब 11:30 बजे झंडे और लाउडस्पीकर को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई। इस बीच यहां के जालोरी गेट चौराहे पर देर रात दोनों पक्षों ने पथराव किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया, तो एक समुदाय ने भी पुलिस पर पथराव किया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।जोधपुर के कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं भी हो चुकी हैं। पथराव में आज एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि बीती रात 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शहर के इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू:1. उदय मंदिर2. नागोरी गेट3. सदर कोतवाली4. सदर बाजार5. सुरसागरी6. सरदारपुरा7. गन्ना8. प्रतापनगर9. देवनगरी10. प्रतापनगर सदरीमंगलवार को अनंतनाग में एक मस्जिद के बाहर पथराव भी किया गया। ईद की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया। मध्य प्रदेश के खरगोन में कर्फ्यू के बीच हुए दंगों के 22 दिन बाद त्योहार मनाए जा रहे हैं. यहां करीब 1300 पुलिसकर्मी मारे गए हैं।जोधपुर में सोमवार रात दोनों गुटों में झड़प हो गई। इस बीच देर रात दोनों ओर से जालोरी गेट चौराहे पर भारी पत्थर फेंके गए। मौके पर पहुंची पुलिस और आरएसी ने स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों के लोगों के समझाने के बाद मामला तूल पकड़ गया। हालांकि देर रात जब लोगों का एक समूह वापस लौटा तो मामला फिर से तूल पकड़ गया। देर रात तक जालौरी गेट और ईदगाह इलाके में भारी पुलिस घेराबंदी की गई।

Related posts

कोचिंग सेंटर पर मासूम को पीटा, मासूम ने खोया मानसिक संतुलन

Haryana Utsav

कांग्रेस: एक परिवार से एक ही टिकट मिलेगा, गांधी परिवार को छूट

Haryana Utsav

SC-ST के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की तो होगी कार्रवाई: केरल हाईकोर्ट

Haryana Utsav
error: Content is protected !!