November 14, 2025
DelhiGohanaHaryana

दिसंबर-जनवरी महीने में हाड़ कंपाने वाली ठंड

30 nov 2020

दिसंबर-जनवरी महीने में होगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

जनवरी माह में हाड कपाने वाली ठंड का सामना करने पर मजबूर हैं।

हरियाणा उत्सव, दिल्ली एनसीआर 

इस बार उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड होगी। यह भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। समुद्र में होने वाली घटना एल-नीनो का प्रभाव के कारण उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। समुद्री घटना को एल नीनो (अल नीनो) कहा जाता है। दिन और रात का तापमान दिसंबर महीने में सामान्य से कम रहेगा। शीत लहरी चलेगी और लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने अक्तूबर महीने में ही इस बात का अंदेशा जाहिर कर दिया था। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक ठंड पड़ेगी।

Thand

भारत मौसम विज्ञान विभाग डीप डिप्रेशन की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय और दक्षिणी रायलसीमा के क्षेत्रों में एक से तीन दिसंबर के बीच पहले से ही बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी ने पहले कहा था कि दिसंबर के शुरुआती तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मध्यम स्तर की आंधी एवं बिजली कड़कने के साथ अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

Source: Dailyhunt

Related posts

हरियाणा उत्सव खबर का असर गोहाना-पश्चिमी बाइपास को लेकर प्रशासन ने शुरू की प्रक्रिया

Haryana Utsav

शहरी नागरिक प्रोपर्टी टैक्स भरने में नहीं ले रहे रूचि

Haryana Utsav

नहीं रहे हरियाणा उत्सव के मुख्य संपादक रवि नारंग

Haryana Utsav
error: Content is protected !!