GohanaHaryana

देश व प्रदेश में मंडियां दीनबंधु छोटूराम की देन

दीनबंधु छोटूराम

देश व प्रदेश में मंडियां दीनबंधु छोटूराम की देन

-दीनबंधु चौ. छोटूराम की पुण्यतिथि मनाई

हरियाणा उत्सव, गोहाना:

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीनबंधु चौ. छोटूराम की 76वीं पुण्यतिथि मनाई। सभी कार्यकर्ता छोटूराम चौक पर गोहाना विधायक जगबीर सिंह मलिक के नेतृत्व में एकत्रित हुए। उन्होंने छोटूराम को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि चौ. छोटूराम अपने समय में राजस्व और पंचायती विभाग के मंत्री रहे थे। उनका जन्म 24 नवंबर 1881 हरियाणा के जिला झज्जर के गांव गढ़ी सांपला में बहुत ही साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने ब्रिटिश शासन में किसानों के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की थी।

उन्होंने1930 में किसान, मजदूर व गरीब के हितों के लिए दो महत्वपूर्ण कानून पास करवाए थे। कानूनों के चलते किसानों को साहूकारों के शोषण से मुक्ति मिली और कर्ज का निपटारा , ब्याज और किसानों को मूलभूत अधिकार मिले। 5 मई 1939 को मंडी अधिनियम लागू करवाए थे। जिसके कारण देश व प्रदेश में मंडिया बनी। 9 जनवरी 1945 को छोटूराम का निधन हो गया था। मरने से एक दिन पूर्व उन्होंने भाखडा बांध की मंजूरी भी दिलाई थी। इस मौके पर डा. कपूर सिंह नरवाल, रवि इंदोरा, डा. दिलबाग खान, आजाद सिंह डांगी, पवन सैनी, दुष्यंत, रत्न सिंह वर्मा, जगमेर मोर, धर्मपाल भनवाला, विक्की चौहान आदि मौजूद रहे।

Related posts

मकान मालिक और किराएदारों की खैर नहीं, मोदी सरकार लाने वाली है नया किराया कानून

Haryana Utsav

दलित-पिछडों ने पीएम और हरियाणा व उत्तर प्रदेश के सीएम के पुतले फूंके

Haryana Utsav

कांग्रेस में मेरे साथ हर कदम पर धोखा हुआ: राजकुमार वाल्मीकि

Haryana Utsav
error: Content is protected !!