Gohana

पंडित खजान शर्मा की सत्रहवीं पर की नई पहल

उनकी सत्रवीं पर परिवारजनों ने चंदा देकर गऊशाला की कर दी मौज
पंडित खजान ने 86 साल की उम्र में अपनी सांसारिक यात्रा पूरी की।
बृहस्पतिवार को गांव ठसका में उनकी सतत्रवीं पर कार्यक्रम किया गया था।

हरियाणा उत्सव, गोहाना (भंवर सिंह) के लिए सकारात्मक संदेश देती हुई रिपोर्ट

गोहाना-गांव ठसका निवासी पंडित खजान शर्मा ने करीब 86 साल की उम्र में अपनी सांसारिक यात्रा पूरी की। 29 अक्टूबर 2024 को उनका स्वर्गवास हुआ था। 14 नवंबर 2024 को परिवार जनों ने उनकी रस्म क्रिया (सत्रहवीं) का कार्यक्रम किया। पंडित खजान शार्मा दो बार गांव के सरपंच रहे और कांग्रेस से 22 साल तक बरोदा हलका के प्रधन रहे हैं।

उनके जाने के बाद परिवार की जिम्मेदारी की पगडी उनके छोटे भाई पंडित चेतन शर्मा को पहनाई गई। उनके बेटे नरेद्र कमार शर्मा व हरिप्रकाश शर्मा, भतिजे नरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र शर्मा वीरेंद्र शर्मा हैं। इन्होंने ें 1.81 लाख रुपऐ श्री नंदलाला गौशाला में चंदा दिया। यह पैसा गौमाता की सेवा में लगाया जाएगा। चंदा ग्रहण करने के लिए गौशाला के प्रधान डॉ एसएन गुप्ता व उनकी कमेटी के सदस्य पहुंचे थे। इसके अलावा गांव के मंदिर में 11 हजार और आहुलाना बारहा के सभी गांव के मंदिरों के लिए 501-501 रुपये का चंदा दिया। इस मौके पर सांसद ब्रहमचारी सतपाल महाराज, आहुलाना बारहा के प्रधान मलिकराज मलिक, राजेंद्र शर्मा, गौड ब्रहमण सभा रोहतक के पूर्व प्रधान रामकरण शर्मा, हरिद्वारा से भूमानिकेतन पीठ के मुखिया श्री अछूतानंद, सरपंच योगेश उर्फ सोनू, पूर्व सरपंच जोनी आदि मौजूद रहे।

Related posts

जानिए साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण कब होगा, भारत में दिखेगा या नहीं

Haryana Utsav

पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक की तेरहवीं रस्म क्रिया पर नेता व अधिकारियों दी श्रद्धांजलि

Haryana Utsav

नए संसद भवन में महापुरुषों की फोटो लगे तो सबसे पहले महाराजा सूरजमल की लगे फोटो

Haryana Utsav
error: Content is protected !!