Hisar

बदमाशों ने दो युवकों पर बरसाई ताबड़तोड गोलिया, दोनों युवकों की मौत

फोटो- घटनास्थल का जायजा लेते हुए पुलिस

बदमाशों ने दो युवकों पर बरसाई ताबड़तोड गोलिया, दोनों युवकों की मौत
हउ, हिसार

हरियाणा के हिसार जिले के गांव पु_ी समैण नजदीक बदमाशों ने कार में सवार दो युवकों की गोलियां मार कर हत्या कर दी। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुयाना किया और मदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। युवकों की हत्या के कारणों और बदमाश कौन थे, पुलिस इस बारे में जानकारी जुटा रही है।

Read Also- आस्था के साथ मनाई जाएगी संत कबीर की जयंती

मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के गांव निंदाना निवासी अमित व संदीप कार में सवार होकर पुट्टी से बेढवा की तरफ जा रहे थे। एक स्विफट कार उनका पीछा कर रही थी। जब गांव के नजदीक पहुंचे तो स्विफट कार से उतर कर बदमाशों ने दोनों युवकों पर ताबडतोड गोलियों की बोछार कर दी। जिसमें संदीप जान बचानेे लिए खेतों की तरफ भाग, लेकिन बदमाशों ने उनका पीछाकर उसे गोली मार दी। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिक्षक नीतिका गहलोत व डीएसपी राजसिंह लालका मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद किए। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

Photo Source- DainikJagran

Related posts

विधायक कुलदीप बिश्नोई आज कांग्रेस से इस्तीफा दे देंगे।

Haryana Utsav

एलनाबाद उपचुनाव ऐलनाबाद में जनसभाएं:लनाबाद हलके में गुरनाम चढूनी ने किया रोड शो दो गांवों में भाजपा नेताओं को रद्द करने पड़े दौरे

Haryana Utsav

देश में गेहूं का संकट, कई भाजपा शासित प्रदेशों ने केंद्र से मांगा गेहूं-दीपेंद्र हुड्डा

Haryana Utsav
error: Content is protected !!