National

बुलेट ट्रेन के रूट पर नर्मदा के बाद सबसे लंबा पुल यानि 700 मीटर का पुल तापी नदी 

बुलेट ट्रेन के रूट पर नर्मदा के बाद सबसे लंबा पुल यानि 700 मीटर का पुल तापी नदी 

हउ: पर बनेगानर्मदा के बाद सबसे लंबा पुल यानि 700 मीटर का पुल बुलेट ट्रेन के रूट पर तापी नदी पर बनेगा. नर्मदा नदी पर 1.26 किमी पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर जहां तेजी से काम चल रहा है, वहीं गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए कुल 20 पुलों का निर्माण किया जा रहा है।बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए नर्मदा नदी पर बने सबसे लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा। 1.26 किलोमीटर लंबे पुल को जुलाई 2024 तक पूरा करने की योजना है। इसके अलावा तापी नदी पर 700 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। तापी के अलावा किम नदी पर भी 80 मीटर का पुल बनेगा।2024 में कुल 20 पुल बनकर तैयार होंगे। नर्मदा पर बनने वाला सबसे लंबा पुल विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है। ये डबल लाइन ब्रिज स्टील और कंक्रीट से बनाए जा रहे हैं।तापी नदी की तरह आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाली माही नदी पर 700 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। कुल आठ हाई स्पीड रेलवे स्टेशनों में से सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद का निर्माण 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

Related posts

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सार्वजनिक आपातकालिक घोषणा,आर्थिक संकट से मचा हाहाकार

Haryana Utsav

जोधपुर में हिंसा बढ़ी, तंत्र ने इन इलाको में लगाया कर्फ्यू

Haryana Utsav

SC-ST के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की तो होगी कार्रवाई: केरल हाईकोर्ट

Haryana Utsav
error: Content is protected !!