Sonipat

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जनवरी तक करवायें पंजीकरण 

DR Anmol
-किसान पुरस्कारों व अन्य योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूरी: डा. अनमोल
-नगराधीश डा. अनमोल ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की समीक्षात्मक बैठक ली 
हरियाणा उत्सव
सोनीपत:      नगराधीश डा. अनमोल ने किसानों का आह्वान किया कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत संबंधित पोर्टल पर 31 जनवरी तक अवश्य पंजीकरण करवायें। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रबी फसल-2022 का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। इसका पूर्ण फायदा उठाना चाहिए, ताकि किसानों को सरकार की हर प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलें।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तत्वावधान में सोमवार को लघु सचिवालय में मेरी फसल मेेरा ब्यौरा योजना की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नगराधीश डा. अनमोल ने की। उन्होंने बताया कि इस सीजन के तहत अभी तक 14 हजार 412 किसानों ने पंजीकरण करवाया है, जिसके तहत 1 लाख 6 हजार 793.143 एकड़ भूमि कवर हुई है। जबकि 4 लाख 14 हजार 391.01 एकड़ भूमि के पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
नगराधीश डा. अनमोल ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत गन्नौर खंड में 2338 किसानों (16 हजार 32.608 एकड़ भूमि) का पंजीकरण हुआ है तथा गोहाना में 3752 किसान (29 हजार 196.494 एकड़), खानपुर में 1156 किसान (8583.123 एकड़) खरखौदा में 2429 किसान (18 हजार 86.118 एकड़) तथा राई खंड में 1343 किसानों (10 हजार 350.054 एकड़) और सोनीपत में 3571 किसानों (24 हजार 544.746 एकड़ भूमि) का पंजीकरण किया गया है।
इस दौरान नगराधीश डा. अनमोल ने कहा कि पोर्टल पर आने वाली किसानों की शिकायतों का भी तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए खरखौदा में तहसीलदार खरखौदा, गोहाना व राई में जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, सोनीपत में जिला बागवानी अधिकारी तथा कथूरा व मुंडलाना खंडों में कृषि एवं किसान कल्याा विभाग के उप-निदेशक को और मुरथल व गन्नौर खंड में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भगवान वाल्मीकि के दर्शन किए

Haryana Utsav

अपने ही वोट बैंक का आरक्षण खत्म करने की बात कही

Haryana Utsav

बाबा मनशाह का संदेश: शिक्षा से खुलेंगे आपकी तरक्की के रास्ते

Haryana Utsav
error: Content is protected !!