September 8, 2024
GohanaHaryana

विरोध प्रदर्शन-कांग्रेसियों ने तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई

कांग्रेसियों ने तीन नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई

– विरोध प्रदर्शन
हरियाणा उत्सव, गोहाना:
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में तीन नए कृषि कानून बनाए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं ने तीनों कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने शहर में जुलूस निकाल कर छोटूराम चौक पर धरना दिया और कानून की प्रतियां जलाई। सभी कार्यकर्ता विधायक जगबीर मलिक के नेतृत्व में पुराने बस स्टैंड पर एकत्रित हुए।


जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि बिल बनाएं हैं। बड़े व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए मंडियों से बाहर टैक्स फ्री फसल खरीदने का प्रवाधान किया है। ऐसे में व्यापारी मंडियों को छोड़ कर बाहर फसल खरीदेगा। मंडी में टैक्स देकर कोई भी व्यापारी फसल नही खरीदेगा। ऐसे में कुछ दिनों बाद मंडियों को बंद कर दिया जाएगा। यह बिल किसान विरोधी है। बिल में साफ लिखा है कि अगर व्यापारी किसान के साथ धोखा धडी करता है तो व्यापारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की जा सकती। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने छोटू राम चौक पर दो घंटे तक धरना दिया। छोटूराम चौक से अंबेडकर चौक तक जूलुस निकाला। यहां पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई। इस मौके पर जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन कमला भावड, जीता हुड्डा, इंदूराज भालू, बंसी वाल्मीकि, राजेंद्र कुंडू, रवि इंदोरा, अनील निंबडिया, गुड्डू आहुलाना, रोहित चौधरी, कुलदीप गंगाणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

बर्खास्त पीटीआई: दूसरे विभाग में समायोजित करने करने की मांग

Haryana Utsav

हरियाणा की राजनीति में कुरुक्षेत्र से शंखनाद करेगी आप

Haryana Utsav

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और बुखार को हलके में न ले

Haryana Utsav
error: Content is protected !!